मैनचेस्टर: हार्दिक पांड्या (4/24) और युजवेंद्र चहल (3/60) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ओल्ड ट्रैफर्ड में रविवार को खेले जा रहे निर्णायक वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया. टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर (60) और जेसन रॉय (41) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने चार विकेट चटकाए. वहीं, युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
England are all out for 259 in 45.5 overs.
Hardik Pandya was pick of the bowlers with figures of 4/24 in 7 overs.
Scorecard - https://t.co/radUqNrOn1 #ENGvIND pic.twitter.com/RvZQvaPCqT
">Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
England are all out for 259 in 45.5 overs.
Hardik Pandya was pick of the bowlers with figures of 4/24 in 7 overs.
Scorecard - https://t.co/radUqNrOn1 #ENGvIND pic.twitter.com/RvZQvaPCqTInnings Break!
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
England are all out for 259 in 45.5 overs.
Hardik Pandya was pick of the bowlers with figures of 4/24 in 7 overs.
Scorecard - https://t.co/radUqNrOn1 #ENGvIND pic.twitter.com/RvZQvaPCqT
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 66 रन बनाए. इससे पहले, मैच के दूसरे ओवर में सिराज ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद, खतरनाक दिख रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (41) को पांड्या ने पंत के हाथों कैच आउट कराया. वहीं, पांड्या ने अपने अगले ओवर में बेन स्टोक्स (27) को अपना शिकार बनाया, जिससे इंग्लैंड ने 13.2 ओवर में 74 रनों पर चार विकेट खो दिए.
यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली क्रिकेट से लेंगे ब्रेक : रिपोर्ट्स
लड़खड़ाती पारी को कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने संभालने का प्रयास किया. इस बीच, दोनों ने धैर्यपूर्वक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया. कप्तान बटलर ने 21.3 ओवर में चहल की गेंद पर छक्का मारकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 27.1 ओवर में जडेजा की गेंद पर मोईन (34) चलते बने, जिससे उनके और कप्तान बटलर के साथ 84 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इंग्लैंड की आधी टीम 149 रनों पर पर वापस लौट गई.
छठे नंबर पर आए लियाम लिविंगस्टोन ने बटलर के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया. इस बीच, बटलर ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, दोनों ने टीम के लिए तेजी से रन बटोरे, लेकिन 37वें ओवर में पांड्या ने लिविंगस्टोन (27) और कप्तान बटलर (60) को जडेजा को कैच आउट कराया, जिससे इंग्लैंड को 199 रनों पर सातवां विकेट गिरा. इसके बाद, डेविड विली और क्रेग ओवरटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में टीम के स्कोर को 240 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 44वें ओवर में चहल ने विली (18) को पवेलियन भेज दिया. वहीं, चहल ने क्रेग (32) और रीस टोपली (0) को आउट कर इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रनों पर समेट दिया. अब भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए 50 ओवर में 260 रन बनाने होंगे.