ETV Bharat / sports

World cup 2023 : आम दर्शकों के बीच बैठकर अखिलेश यादव ने देखा मैच, मीडिया से बोले- अपने मन से लिख लो

लखनऊ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच चल रहा है. इस मैच को देखने के लिए सपा नेता अखिलेश यादव भी इकाना स्टेडियम (Akhilesh Yadav Ekana Cricket Stadium) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि अपने मन से जो लिखना हो वो लिख लो.

Etv Bharat
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अखिलेश यादव
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 6:27 PM IST

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस एकदिवसीय मुकाबले का आनंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आम दर्शकों के बीच बैठकर लिया. अखिलेश यादव डायरेक्टर्स लेन में सबसे आगे की कुर्सी पर बैठे. सपा मुखिया ने स्टेडियम में आम दर्शकों के साथ सेल्फी भी ली. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों को मना भी किया गया, लेकिन फिर भी लोग तस्वीरें खींचते रहे. इस बीच जब मीडिया कर्मी अखिलेश यादव के पास पहुंचे तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. हां इतना जरूर कहा, कि आप लोग अपने मन से लिख लीजिए.

अखिलेश यादव शाम करीब 4:00 बजे स्टेडियम पहुंचे और सीधे ही डायरेक्टर्स लोन में पीछे हॉल में बैठने की जगह सबसे आगे खुले में आकर बैठ गए. उनके साथ समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी, स्थानीय विधायक रविदास मल्होत्रा के अलावा कुछ अन्य नेता भी शामिल रहे. अखिलेश यादव के आने के बाद लगातार उनके समर्थक उनके आसपास जाकर तस्वीर खींचते रहे. बहुत से लोगों ने उनके साथ बैठने की कोशिश भी की. लेकिन, सुरक्षा कर्मियों ने ऐसा करने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़े-विश्व कप मुकाबले को लेकर लखनऊ में जबरदस्त जोश, सचिन की बराबरी नहीं कर पाए विराट

अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ सेल्फी लेने में कोई इनकार नहीं किया. लेकिन, जब मीडिया कर्मी पहुंचे और उनसे स्टेडियम को लेकर कुछ बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा, आप अपने मन से कुछ भी लिख लीजिए, कुछ भी चला दीजिए, लेकिन मैं कुछ नहीं बोलूंगा.

यह भी पढ़े-सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भाजपा से हर मुकाबले के लिए तैयार रहें समाजवादी कार्यकर्ता

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस एकदिवसीय मुकाबले का आनंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आम दर्शकों के बीच बैठकर लिया. अखिलेश यादव डायरेक्टर्स लेन में सबसे आगे की कुर्सी पर बैठे. सपा मुखिया ने स्टेडियम में आम दर्शकों के साथ सेल्फी भी ली. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों को मना भी किया गया, लेकिन फिर भी लोग तस्वीरें खींचते रहे. इस बीच जब मीडिया कर्मी अखिलेश यादव के पास पहुंचे तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. हां इतना जरूर कहा, कि आप लोग अपने मन से लिख लीजिए.

अखिलेश यादव शाम करीब 4:00 बजे स्टेडियम पहुंचे और सीधे ही डायरेक्टर्स लोन में पीछे हॉल में बैठने की जगह सबसे आगे खुले में आकर बैठ गए. उनके साथ समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी, स्थानीय विधायक रविदास मल्होत्रा के अलावा कुछ अन्य नेता भी शामिल रहे. अखिलेश यादव के आने के बाद लगातार उनके समर्थक उनके आसपास जाकर तस्वीर खींचते रहे. बहुत से लोगों ने उनके साथ बैठने की कोशिश भी की. लेकिन, सुरक्षा कर्मियों ने ऐसा करने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़े-विश्व कप मुकाबले को लेकर लखनऊ में जबरदस्त जोश, सचिन की बराबरी नहीं कर पाए विराट

अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ सेल्फी लेने में कोई इनकार नहीं किया. लेकिन, जब मीडिया कर्मी पहुंचे और उनसे स्टेडियम को लेकर कुछ बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा, आप अपने मन से कुछ भी लिख लीजिए, कुछ भी चला दीजिए, लेकिन मैं कुछ नहीं बोलूंगा.

यह भी पढ़े-सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भाजपा से हर मुकाबले के लिए तैयार रहें समाजवादी कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.