अल-अमरात (ओमान): हांगकांग (Hong Kong) ने मस्कट के अल अमरात क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को आठ विकेट से हराकर एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए क्वालीफाई कर लिया. एशिया कप क्वालिफायर को हांगकांग ने शीर्ष क्रम की टीम के रूप में समाप्त किया और अब एशिया कप टी20 इवेंट के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल हो गया है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका प्रतियोगिता के ग्रुप बी में हैं.
भारत के खिलाफ हांगकांग का मैच दुबई में 31 अगस्त को होगा, उसके बाद 2 सितंबर को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ टीम भिड़ेगा. इससे पहले हांगकांग 2018 क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात को हराकर भारत और पाकिस्तान के साथ एशिया कप आयोजन में शामिल हुआ था. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद हांगकांग की तरफ से पहले गेंदबाजी एहसान खान ने की, जिसके बाद उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके. साथ ही आयुष शुक्ला ने तीन ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, एजाज खान ने दो, यासिम मुर्तजा ने एक विकेट लिया. टीम ने यूएई की टीम को 19.3 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया.
-
Joy for Hong Kong as they book their place at the Asia Cup with an emphatic victory over UAE.
— ICC (@ICC) August 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
SCORECARD: https://t.co/79Lgww95Sp pic.twitter.com/oZxFjBkAt9
">Joy for Hong Kong as they book their place at the Asia Cup with an emphatic victory over UAE.
— ICC (@ICC) August 24, 2022
SCORECARD: https://t.co/79Lgww95Sp pic.twitter.com/oZxFjBkAt9Joy for Hong Kong as they book their place at the Asia Cup with an emphatic victory over UAE.
— ICC (@ICC) August 24, 2022
SCORECARD: https://t.co/79Lgww95Sp pic.twitter.com/oZxFjBkAt9
यूएई के लिए उनके कप्तान सीपी रिजवान ने 44 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं. आलराउंडर जावर फरीद ने 27 गेंदों में 41 रन बनाकर सातवें नंबर पर आकर दो चौके और तीन छक्के लगाए. जवाब में मुर्तजा और कप्तान निजाकत खान ने हांगकांग को तेज शुरुआत दिलाई और 10.5 ओवरों में 85 रन की साझेदारी पूरी की. निजाकत ने पांच चौके के साथ 39 रन बनाए और मुर्तजा ने 43 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें सात चौके और 1 छक्का शामिल था.
यह भी पढ़ें: दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान कोहली और आजम ने दी एक दूसरे को बधाई
बाबर हायत 38 रन और किंचित शाह छह रन बनाकर नाबाद रहे. आईसीसी टी20 रैंकिंग में 23वें स्थान पर काबिज हांगकांग 2004, 2008 और 2018 में एशिया कप वनडे प्रारूप में खेलने के बाद पहली बार एशिया कप को टी20 प्रारूप में खेलेगा.