ETV Bharat / sports

ENG VS SA SEMI FINAL : पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड को 6 रन से हराया - साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल

आईसीसी महिला टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा.

south africa vs england semi final
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:06 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के बाद दूसरा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दोनों के बीच सेमीफाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया. साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी की. उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 53 रन की पारी खेली. वहीं, मरिजैन कप्प ने नाबाद 27 रन मारे. इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 जबकि लॉरेन बेल ने 1 विकेट झटका.

इसके बाद 165 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा नेट साइवर-ब्रंट ने 40, डैनी व्याट ने 34, कप्तान हीदर नाइट ने 31 और सोफिया डंकले ने 28 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने 4 और शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि नादिन डी क्लार्क को 1 विकेट मिला. शानदार पारी खेलने के लिए तजमिन ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका अब 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा. इससे पहले साउथ अफ्रीका पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा. जबकि 1 बार की वर्ल्ड कप विजेता और 3 बार फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने हराकर पहली बार फाइल का टिकट पाया है.

बता दें कि इंग्लैंड ने 2009 में अपनी ही सरजमीं पर आईसीसी का पहला महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद इंग्लैंड कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा इंग्लैंड 3 बार फाइनल में पहुंचकर हार चुका है और तीनों बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप पर कब्जा करने से रोका है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 5 बार खिताबी जंग जीत चुका है. 2015-16 में वेस्टइंडीज भी एक बार वर्ल्ड कप जीत का स्वाद चख चुका है.

वहीं, 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी ने 54 रन बनाए. वहीं कप्तान मेग लैनिंग 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. 173 रन का पीछा करने उतरी भारत टीम की शुरुआत खराब ही. भारत शुरुआती 4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका था. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया सस्ते में पवेलियन लौट गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉडिग्स ने किसी तरह मैच को संभाला और रनों की रफ्तार को जारी रखा. लेकिन मैच के आखिरी पलों में रॉडिग्स 42 और हरमनप्रीत 52 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और भारत मैच के आखिरी गेंद तक 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच 5 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें: Gill vs Brook : क्या शुभमन गिल से बेहतर है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, जानिए दोनों के आंकड़े

नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के बाद दूसरा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दोनों के बीच सेमीफाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया. साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी की. उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, जबकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 53 रन की पारी खेली. वहीं, मरिजैन कप्प ने नाबाद 27 रन मारे. इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 जबकि लॉरेन बेल ने 1 विकेट झटका.

इसके बाद 165 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा नेट साइवर-ब्रंट ने 40, डैनी व्याट ने 34, कप्तान हीदर नाइट ने 31 और सोफिया डंकले ने 28 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने 4 और शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि नादिन डी क्लार्क को 1 विकेट मिला. शानदार पारी खेलने के लिए तजमिन ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका अब 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा. इससे पहले साउथ अफ्रीका पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा. जबकि 1 बार की वर्ल्ड कप विजेता और 3 बार फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने हराकर पहली बार फाइल का टिकट पाया है.

बता दें कि इंग्लैंड ने 2009 में अपनी ही सरजमीं पर आईसीसी का पहला महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद इंग्लैंड कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा इंग्लैंड 3 बार फाइनल में पहुंचकर हार चुका है और तीनों बार ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप पर कब्जा करने से रोका है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 5 बार खिताबी जंग जीत चुका है. 2015-16 में वेस्टइंडीज भी एक बार वर्ल्ड कप जीत का स्वाद चख चुका है.

वहीं, 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी ने 54 रन बनाए. वहीं कप्तान मेग लैनिंग 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. 173 रन का पीछा करने उतरी भारत टीम की शुरुआत खराब ही. भारत शुरुआती 4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका था. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया सस्ते में पवेलियन लौट गईं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉडिग्स ने किसी तरह मैच को संभाला और रनों की रफ्तार को जारी रखा. लेकिन मैच के आखिरी पलों में रॉडिग्स 42 और हरमनप्रीत 52 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और भारत मैच के आखिरी गेंद तक 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया. ऑस्ट्रेलिया ने मैच 5 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें: Gill vs Brook : क्या शुभमन गिल से बेहतर है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, जानिए दोनों के आंकड़े

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.