ETV Bharat / sports

हरमनप्रीत शांत चित्त रहती हैं, जिससे फैसले लेने में मदद मिलती है : दीप्ति शर्मा - खेल समाचार

दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर के हरफनमौला खेल और दोनों के बीच सातवें विकट के लिए 38 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में दीप्ति ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेकर बयान दिया है.

Deepti Sharma  Harmanpreet kaur  Sports News  Cricket News  भारतीय महिला टीम  स्पिनर दीप्ति शर्मा  कप्तान हरमनप्रीत कौर  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  भारत बनाम श्रीलंका मैच
Deepti Sharma Statement
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 9:13 PM IST

पल्लीकल: भारतीय महिला टीम की आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा का मानना है कि हर समय शांत चित्त रहने की कप्तान हरमनप्रीत कौर की क्षमता उन्हें मैदान पर फैसले लेने में मदद करती है. पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत का यह पहला वनडे मैच था. दीप्ति के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया.

हरमनप्रीत की कप्तानी के बारे में पूछने पर दीप्ति ने कहा, वह हमेशा शांत चित्त रहती हैं, चाहे टी-20 हो या वनडे. वह टीम की अगुवाई बखूबी कर रही हैं. शांत रहने से बेहतर फैसले लेने में मदद मिलती है और हम एक टीम के रूप में उसकी कप्तानी का आनंद ले रहे हैं. लंबे समय से कप्तान रहीं मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत को वनडे कप्तानी भी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

अपने प्रदर्शन के बारे में दीप्ति ने कहा, हमें विकेट का अनुमान था और हमने साझेदारियों पर काफी मेहनत की. हमारी योजना प्रति ओवर तीन चार रन बनाने की थी और हमें पता था कि इसी तरह से साझेदारी बना सकेंगे.

उन्होंने कहा, मैंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है और नए शॉट्स शामिल किए हैं. मेरी भूमिका फिनिशर की है, जो बदली नहीं है. जितना ज्यादा मैं फिनिशर का काम कर सकूंगी, टीम के लिए उतना अच्छा होगा.

पल्लीकल: भारतीय महिला टीम की आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा का मानना है कि हर समय शांत चित्त रहने की कप्तान हरमनप्रीत कौर की क्षमता उन्हें मैदान पर फैसले लेने में मदद करती है. पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत का यह पहला वनडे मैच था. दीप्ति के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया.

हरमनप्रीत की कप्तानी के बारे में पूछने पर दीप्ति ने कहा, वह हमेशा शांत चित्त रहती हैं, चाहे टी-20 हो या वनडे. वह टीम की अगुवाई बखूबी कर रही हैं. शांत रहने से बेहतर फैसले लेने में मदद मिलती है और हम एक टीम के रूप में उसकी कप्तानी का आनंद ले रहे हैं. लंबे समय से कप्तान रहीं मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत को वनडे कप्तानी भी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

अपने प्रदर्शन के बारे में दीप्ति ने कहा, हमें विकेट का अनुमान था और हमने साझेदारियों पर काफी मेहनत की. हमारी योजना प्रति ओवर तीन चार रन बनाने की थी और हमें पता था कि इसी तरह से साझेदारी बना सकेंगे.

उन्होंने कहा, मैंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है और नए शॉट्स शामिल किए हैं. मेरी भूमिका फिनिशर की है, जो बदली नहीं है. जितना ज्यादा मैं फिनिशर का काम कर सकूंगी, टीम के लिए उतना अच्छा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.