नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के दौरान 2022-23 सत्र के लिए सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अपने वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों (Annual Central Contracts) से हटाया जा सकता है. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पदोन्नति मिल सकती है.
भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में पेश किए जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है. इस बैठक के एजेंडे में 12 मुद्दे सूचीबद्ध है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
-
Suryakumar, Shubman, Hardik likely to make gains, Rahane, Ishant, Saha may lose central contracts
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/TrXmBoK6Cg#BCCI #SuryakumarYadav #HardikPandya #cricket pic.twitter.com/1qgqZaAgcy
">Suryakumar, Shubman, Hardik likely to make gains, Rahane, Ishant, Saha may lose central contracts
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/TrXmBoK6Cg#BCCI #SuryakumarYadav #HardikPandya #cricket pic.twitter.com/1qgqZaAgcySuryakumar, Shubman, Hardik likely to make gains, Rahane, Ishant, Saha may lose central contracts
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/TrXmBoK6Cg#BCCI #SuryakumarYadav #HardikPandya #cricket pic.twitter.com/1qgqZaAgcy
भारतीय टीम का टी20 विश्व कप और बांग्लादेश वनडे में प्रदर्शन की समीक्षा एजेंडे का हिस्सा नहीं है, लेकिन अगर अध्यक्ष जरूरी समझे तो चर्चा के लिए गैर-सूचीबद्ध मुद्दों पर विचार किया जा सकता है.
इस बैठक में शीर्ष परिषद वी जयदेवन के लिए एकमुश्त भुगतान की भी पुष्टि करेगी. जयदेवन की तैयार की गयी प्रणाली (वीजेडी) का इस्तेमाल बारिश से प्रभावित घरेलू सीमित ओवरों के मैचों में होता है. जिसका वर्षा-नियम सूत्र एक दशक से अधिक समय से घरेलू सफेद गेंद के खेल में उपयोग किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने मैदान पर बहाया पसीना
इस बैठक का मुख्य मुद्दा सीनियर पुरुष और महिला टीमों के लिए ‘रीटेनरशिप अनुबंध’ पर चर्चा करना है. भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके पूर्व उपकप्तान रहाणे और तेज गेंदबाज इशांत का सूची से बाहर होना लगभग तय है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी सूची से बाहर कर दिया जाएगा क्योंकि उन्हें साल की शुरुआत में बता दिया गया था कि उन्हें फिर से भारत के लिए नहीं चुना जाएगा.
बीसीसीआई चार वर्गों में खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देता है जिसमें ए प्लस (सात करोड़ रुपये सालाना), ग्रुप ए (पांच करोड़ रुपये सालाना) ग्रुप बी (तीन करोड़ रुपये सालाना), और ग्रुप सी (एक करोड़ रुपये सालाना) शामिल है.
पीटीआई-भाषा