हैदराबाद : अमेरिकी एक्टर और मशहूर कॉमेडियन बॉब सगेट (Bob Saget) की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से दुनियाभर के फैंस का दिल जीता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉब का निधन बीते रविवार को हुआ है. बॉब का शव फ्लोरिडा के एक होटल के कमरे से बरामद हुआ है. फिलहाल एक्टर की मौत का कारण सामने नहीं आया है. एक्टर के निधन पर प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.
बॉब सगेट 65 साल के थे. पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगा रही है. इधर, एक्टर के निधन से हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. दिवंगत कॉमेडिन को सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके निधन पर दुख भी जाहिर कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल स्टॉफ को रविवार शाम 4 बजे बॉब का शव मिला था, लेकिन उनकी डेड बॉडी के पास से ना तो कोई ड्रग्स बरामद हुई और ना ही कोई नोट.
जानकारी के अनुसार, इस दौरान होटल में चार डिटेक्टिव भी मौजूद थे, जिन्होंने घटनास्थल पहुंचते ही बॉब सगेट को मृत घोषित कर दियाथा. उन्हें बॉब सगेट के शव के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.