हैदराबाद : अनुपम खेर स्टाटर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्रिनहोत्री ने किया है. इस फिल्म में उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन की पीड़ा को बारिकी से पेश करने की कोशिश की है. फिल्म रिलीज से पहले ही खूब चर्चा बटोर चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में अलग उत्साह है. फिल्म बीच-बीच में दर्शकों को खूब रुला रही है. अब इसका एक नजारा फिल्म में काम कर रहे एक्टर दर्शन कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक महिला फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म मेकर्स ने जम्मू में हाल ही में फिल्म की स्क्रिनिंग रखी थी, जहां के यह पूरा वाकया है. सिनेमाघर में कश्मीरी पंडितों को यह फिल्म दिखा गई. फिल्म खत्म होने के बाद एक महिला दर्शक अपने जज्बात पर काबू नहीं कर पाई और फिल्म में कश्मीरियों के पलायन की कहानी को देख फूट-फूटकर रोने लगीं. दर्शन का कुमार के यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि फिल्म देखकर बाहर आ रही यह महिला फूट-फूटकर रो रही हैं. इतने में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री उनके पास आत हैं और वह रोती हुई उनके पैर छूने लगती है. वीडियो में महिला को कहते दिखाई दे रही है कि ये आपके अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था, आप आए मुझे लगा आपके पैर छू लेने चाहिए, आप हमारे लिए भगवान हैं. इस भावुक महिला के अलावा बाकी के दर्शकों ने भी विवेक अग्निहोत्री को फिल्म के लिए धन्यवाद कहा.
वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' में काम कर रहे एक्टर दर्शन कुमार इस रोती हुई महिला को गले लगा लेते हैं और उसे चुप करवाने की कोशिश में खुद भी भावुक होते नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म हरियाणा में टैक्स फ्री चल रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को अन्य राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार समेत सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है.
ये भी पढ़ें : फिल्म The Kashmir Files को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री
ये भी पढे़ं : अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोए कश्मीरी पंडित, वीडियो वायरल