मुंबईः बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह वह खुद नहीं, बल्कि मध्यकालीन शासक टीपू सुल्तान हैं.
दरअसल, ट्विटर पर 'पूर्ण_बहिष्कार' के हैश्टैग के साथ एसआरके की एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कि किसी फिल्म के पोस्टर जैसा लगता है. इस तस्वीर में शाहरुख को शेर-ए-मैसूर कहे जाने वाले शासक टीपू सुल्तान के रूप में दिखाया गया है, और यह खबर फैलाई गई कि किंग खान अब अपनी अगली फिल्म में टीपू सुल्तान का किरदार निभाने वाले हैं.
हालांकि, सच्चाई यह है कि जो फोटो शॉट ट्विटर पर घूम रहा है वह एक फैन द्वारा बनाया गया ट्रेलर है जिसकी शुरूआत में उस फैन ने डिस्क्लेमर भी दिया है कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है.
बावजूद इसके, इस तस्वीर को ट्विटर पर घूमाया जा रहा है और लगभग एक जैसे ही कैप्शन के साथ शाहरुख का विरोध किया जा रहा है.
एक यूजर ने ऐसे ही पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, '#पूर्ण_बहिष्कार..'
ओरिजिनल पोस्ट में लिखा है, '#पूर्ण_बहिष्कार .... पहचाना नाम तो सुना ही होगा टीपू सुल्तान बहुत बड़ा दुर्भाग्य है हमारे देश का हम हिन्दुस्तानियों पर कहर बरसाने वालों पर मूवी बनाई जाती है और इनको एक महान योद्धा के रूप में दर्शाया जाता है ... बहिष्कार बहिष्कार बहिष्कार पूर्ण बहिष्कार आवाज दो हम एक हैं..'
-
#पूर्ण_बहिष्कार .. https://t.co/8BKvrKSkXF
— अवधेश कुमार प्रजापति (@avdhesh44344801) May 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#पूर्ण_बहिष्कार .. https://t.co/8BKvrKSkXF
— अवधेश कुमार प्रजापति (@avdhesh44344801) May 5, 2020#पूर्ण_बहिष्कार .. https://t.co/8BKvrKSkXF
— अवधेश कुमार प्रजापति (@avdhesh44344801) May 5, 2020
ऐसे ही सैंकड़ों ट्वीट्स सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं.
एक मजेदार बात यह भी है कि जिस फैन ने यह वीडियो बनाया था, वो यूट्यूब पर करीब एक साल पहले रिलीज किया गया है, जिसकी शुरूआत में ही साफ बता दिया गया है कि इसमें अलग-अलग फिल्मों के शॉट हैं, और अगर आप फैनमेड ट्रेलर देखेंगे तो शाहरुख के सिर्फ दो या तीन ही शॉट हैं और वो भी फोटोशॉप किए हुए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' के बाद आई शाहरुख की नई वेब सीरीज 'बेताल', इस दिन होगी रिलीज
खैर, शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर कोई भी रिपोर्ट या खबर इसलिए चर्चा में रहती है क्योंकि उन्होंने साल 2018 के बाद से सिल्वर स्क्रीन पर कदम नहीं रखा है, और न ही आने वाले भविष्य में इसके बारे में कोई जानकारी दी है.