ETV Bharat / sitara

Fardeen Khan Corona Positive : फरदीन खान को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी - covid 19

कोरोना वायरस बॉलीवुड में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. बीते दिनों कई कलाकारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब एक्टर फरदीन खान को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.

Fardeen Khan Corona Positive
फरदीन खान
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 3:03 PM IST

हैदराबाद : बीते ढाई साल से दुनियाभर की नाक में दम कर रहा जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर लोगों का जीना मुहाल कर रही है. इधर, बॉलीवुड पर भी कोरोना वायरस ने अपना एक बार फिर जाल बिछा लिया है. बीते दिनों से कई कलाकार इसकी चपेट में आ चुके हैं और अब 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं. फरदीन ने खुद सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है.

  • Tested positive for C-19. Fortunately I am asymptomatic. Sending my best to all those in recovery. The rest, keep getting tested if in doubt as this variant is also targeting children, down to toddlers, and they can be given very limited medication. Happy isolating. 🙏🙏

    — Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फरदीन खान ने ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. फरदीन खान ने ट्वीट कर लिखा है, 'कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सौभाग्य से मुझे कोई लक्षण नहीं हैं'.

फरदीन ने आगे लिखा है, 'आराम कीजिए, टेस्ट कराते रहिए अगर किसी तरह का संदेह है, क्योंकि ये वैरिएंट बच्चों को भी टारगेट कर रहा है'.

बता दें, बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद फरदीन खान बॉलीवुड में कमबैक की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पूरे 11 साल बाद वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं.

फिल्म 'विस्फोट' से फरदीन खान फिल्मों में एक बार फिर नजर आएंगे. पिछली बार उन्हें फिल्म 'दूल्हा मिल गया' (2011) में देखा गया था.

बता दें, फरदीन खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म 'विस्फोट' 2012 की वेनेज़ुएला फिल्म 'रॉक, पेपर, कैंची' की ऑफिशियल रीमेक है, जिसे 85वें अकेडमी अवार्ड्स में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म के लिए चुना गया था.

ये भी पढे़ं : ड्राइवर के निधन पर टूटे अभिनेता वरुण धवन, बोले- मनोज मेरे सबकुछ थे

हैदराबाद : बीते ढाई साल से दुनियाभर की नाक में दम कर रहा जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर लोगों का जीना मुहाल कर रही है. इधर, बॉलीवुड पर भी कोरोना वायरस ने अपना एक बार फिर जाल बिछा लिया है. बीते दिनों से कई कलाकार इसकी चपेट में आ चुके हैं और अब 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं. फरदीन ने खुद सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है.

  • Tested positive for C-19. Fortunately I am asymptomatic. Sending my best to all those in recovery. The rest, keep getting tested if in doubt as this variant is also targeting children, down to toddlers, and they can be given very limited medication. Happy isolating. 🙏🙏

    — Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फरदीन खान ने ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. फरदीन खान ने ट्वीट कर लिखा है, 'कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सौभाग्य से मुझे कोई लक्षण नहीं हैं'.

फरदीन ने आगे लिखा है, 'आराम कीजिए, टेस्ट कराते रहिए अगर किसी तरह का संदेह है, क्योंकि ये वैरिएंट बच्चों को भी टारगेट कर रहा है'.

बता दें, बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद फरदीन खान बॉलीवुड में कमबैक की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पूरे 11 साल बाद वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं.

फिल्म 'विस्फोट' से फरदीन खान फिल्मों में एक बार फिर नजर आएंगे. पिछली बार उन्हें फिल्म 'दूल्हा मिल गया' (2011) में देखा गया था.

बता दें, फरदीन खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म 'विस्फोट' 2012 की वेनेज़ुएला फिल्म 'रॉक, पेपर, कैंची' की ऑफिशियल रीमेक है, जिसे 85वें अकेडमी अवार्ड्स में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म के लिए चुना गया था.

ये भी पढे़ं : ड्राइवर के निधन पर टूटे अभिनेता वरुण धवन, बोले- मनोज मेरे सबकुछ थे

Last Updated : Jan 19, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.