तिरुपति: बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं. उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए आंध्र प्रदेश के तिरुपति का दौरा किया.
'धड़क' अभिनेत्री पारंपरिक दक्षिण भारतीय साड़ी पहने हुए मंदिर में माथा टेकती नजर आईं.
जान्हवी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर भी अपनी यात्रा से कई तस्वीरों को पोस्ट किया. पोस्ट पर लिखे गए कमेंट्स के मुताबिक, जान्हवी तीर्थमाला शहर के शीर्ष में तीर्थस्थल तक चढ़ाई करते हुए पहुंची.
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी चढ़ाई करते हुए अपनी तस्वीरों को साझा किया. फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में, पीले रंग के दुपट्टे के साथ सफेद सलवार कमीज पहने हुए जान्हवी को कैमरे से दूसरी तरफ देखते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
जान्हवी कपूर ने तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में इंद्रधनुष और धूप इमोजी बनाया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी के पास इस वक्त कई परियोजनाएं हैं. 'घोस्ट स्टोरीज़' के साथ डिजिटल शुरुआत करने वाले अभिनेत्री ने गुंजन सक्सेना की आने वाली बायोपिक 'द कारगिल गर्ल' की शूटिंग पूरी कर ली है.कारगिल गर्ल भारतीय वायु सेना की युद्धक पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है, और जान्हवी इसमें मुख्य भूमिका में हैं. जान्हवी सक्सेना का किरदार निभाएंगी, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 13 मार्च को स्क्रीन पर आ जाएगी.जान्हवी ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूहीअफ़्ज़ा' की शूटिंग भी पूरी कर ली है. नवोदित हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में हैं. रूहीअफ़्ज़ा 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आएगी.इसके अलावा अभिनेत्री करण जौहर के महत्वाकांक्षी पीरियड ड्रामा 'तख्त' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती दिखाई देंगी.