हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग साउथ अफ्रीका में हैं. वहां, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज चल रही है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में में विराट-अनुष्का की बेटी वामिका का चेहरा सामने आ गया है, जिसे कपल ने एक साल से छिपाकर रखा था. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इधर, यूजर्स ने एक साल तक बेटी का चेहरा ना दिखाने के इस रवैये को घमंडी मानते हुए विरुष्का की जमकर धज्जियां भी उड़ाई हैं.
-
#vamika cute mom and daughter is here ❤️ #Viral #ViratKholi #anushka pic.twitter.com/f0UrdheeUG
— Hari Krish (@HariKrish_D95) January 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#vamika cute mom and daughter is here ❤️ #Viral #ViratKholi #anushka pic.twitter.com/f0UrdheeUG
— Hari Krish (@HariKrish_D95) January 23, 2022#vamika cute mom and daughter is here ❤️ #Viral #ViratKholi #anushka pic.twitter.com/f0UrdheeUG
— Hari Krish (@HariKrish_D95) January 23, 2022
वायरल वीडियो में विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी हुई हैं. उसी वक्त कैमरा उनकी ओर गया. वामिका पिंक ड्रेस पहने अपनी मां अनुष्का की गोद में थीं. बता दें कि ये पहली बार है, जब विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक देखने को मिली है.
वहीं, विराट कोहली ने वायरल पोस्ट को निजता का हनन बताते हुए डिलीट करने का अनुरोध किया है. कपल ने नहीं चाहते कि अभी उनकी बेटी का चेहरा सार्वजनिक हो.
इससे पहले अनुष्का ने पति विराट के टेस्ट की कप्तानी से रिटार्यमेंट पर एक भावुक पोस्ट लिखा था. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विराट कोहली संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसने सभी का दिल जीत लिया है. अनुष्का ने लिखा, 'मुझे 2014 का वह दिन आज भी याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.'
ये भी पढे़ं : विराट कोहली के टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ने पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा, लिखी दिल की बात