ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : बिग बी ने सुनाई एक कविता कहा-'आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब' - अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडिया शेयर किया है. जिसमें वह दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से संबंधित एक कविता सुना रहे हैं. वीडियो में अभिनेता ने लोगों से सावधानी बरतने को भी कहा.

amitabh bachchan reaction over corona virus, amitabh bachchan, amitabh bachchan news, amitabh bachchan updates, amitabh bachchan share a video, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस से जुड़ी सुनाई एक कविता
कोरोना वायरस : बिग बी ने सुनाई एक कविता कहा-'आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब'
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 3:03 PM IST

मुंबई : देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

भारत में अब तक 74 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. मृतक कर्नाटक का रहने वाला था और उसकी उम्र 76 साल थी. बॉलीवुड में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है.

अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. बिग बी ने लोगों से कोरोना का डट कर सामना करने के लिए कहा है. इसके लिए उन्होंने कुछ पंक्तियां भी अपने ट्विटर पर शेयर की हैं. यह एक वीडियो ट्वीट है जिसमें अमिताभ बच्चन बैठकर इन पंक्तियों को सुना रहे हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतरने के लिए कहा है.

  • T 3468 - Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. 🙏 pic.twitter.com/80idolmkRZ

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : दिल्ली, केरल और जम्‍मू कश्‍मीर में 31 मार्च तक बंद रहेंगे पीवीआर के सभी सिनेमाहॉल

बता दें कोरोना वायरस का असर एंटरटेनमेंट की दुनिया पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में सारे सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी टल गई है. इससे पहले 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक अगली रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. कोरोना का असर फिल्म जगत के अलावा शेयर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के स्कूलों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

मुंबई : देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

भारत में अब तक 74 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. मृतक कर्नाटक का रहने वाला था और उसकी उम्र 76 साल थी. बॉलीवुड में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है.

अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. बिग बी ने लोगों से कोरोना का डट कर सामना करने के लिए कहा है. इसके लिए उन्होंने कुछ पंक्तियां भी अपने ट्विटर पर शेयर की हैं. यह एक वीडियो ट्वीट है जिसमें अमिताभ बच्चन बैठकर इन पंक्तियों को सुना रहे हैं. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतरने के लिए कहा है.

  • T 3468 - Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. 🙏 pic.twitter.com/80idolmkRZ

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : दिल्ली, केरल और जम्‍मू कश्‍मीर में 31 मार्च तक बंद रहेंगे पीवीआर के सभी सिनेमाहॉल

बता दें कोरोना वायरस का असर एंटरटेनमेंट की दुनिया पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में सारे सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी टल गई है. इससे पहले 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक अगली रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. कोरोना का असर फिल्म जगत के अलावा शेयर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के स्कूलों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.