प्रयागराज : प्रयागराज में जिस वक्त प्रभु श्री राम के लिए भेजे जाने वाली अलमारियों की पूजा की जा रही थी उसी समय शहर के एक मुस्लिम व्यापारी ने भी वहां पहुंचकर कौमी एकता की मिसाल पेश की. मंगलवार रात लेटे हनुमान मंदिर में हो रही विशेष पूजा में हाजी मोहम्मद असलम नाम के व्यापारी न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि अलमारियों के साथ उन्होंने प्रभु श्री राम के लिए ऊनी शॉल भी भेंट किया. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम सबके हैं. हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सब एक हैं. साथ ही हाजी ने कहा कि 22 जनवरी को वे प्रयागराज में 51 दीप जलाकर राम उत्सव मनाएंगे. (Ayodhya Ram Mandir)
विशेष पूजा आरती में शामिल हुए हाजी : हाजी मोहम्मद असलम ने गंगा जमुनी तहजीब और कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए लेटे हनुमान मंदिर में आयोजित विशेष पूजा आरती कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने अयोध्या जाने वाली अलमारियों के साथ ही भेजने के लिए गर्म ऊनी पश्मीना शॉल का उपहार दिया. हाजी मोहम्मद असलम ने शॉल को लेटे हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी को भेंट कर अयोध्या में प्रभु श्री राम के लिए भिजवाने को कहा. जिसके बाद बलवीर गिरी ने उनके उपहार को स्वीकार किया और उसको उन्हीं अलमारियों में रखकर अयोध्या ले जाने को कहा. बलवीर गिरी ने बताया कि वो अलमारी के साथ ही मुस्लिम व्यापारी द्वारा दिए गए शॉल के उपहार को अयोध्या भेज देंगे. वहां पर रामलला का शृंगार करने वाले पुजारी और ट्रस्ट के लोग उसका इस्तेमाल सुविधा के अनुसार कर लेंगे.
51 दीप जलाकर मनाएंगे दीपोत्सव : प्रयागराज के कपड़ा व्यापारी हाजी मोहम्मद असलम ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने 22 जनवरी को हर घर में पांच दीप जलाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाने की अपील है, लेकिन वे 51 दीप जलाकर प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. उनका कहना है कि भगवान राम सभी के हैं और उनके प्रति आस्था होने की वजह से ही उन्होंने अयोध्या में राम लला के लिए पश्मीना शॉल उपहार में भेंट किया है. उन्हें उम्मीद है कि उनके द्वारा भेजा गया शॉल प्रभु श्री राम तक पहुंच जाएगा. हाजी का कहना है कि इस शॉल के जरिये उन्होंने प्रभु राम के लिए अपनी भावनाओं को भी व्यक्त किया है. Ayodhya Ram Mandir
'राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे', गीत गाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे बिहार के इस्लाम मियां