नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर पुलिस ने फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियार रखने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले भी गाजियाबाद पुलिस ने यूपी के शाहजहांपुर से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया था.
जानें एसपी सिटी श्लोक कुमार क्या बताया-
- कुछ दिन पहले फर्जी लाइसेंस बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया था.
- जो फर्जी पते के आधार पर फर्जी लाइसेंस जारी करवा देता था.
- मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकारा कि उन्होंने फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियारों को खरीदा है.
- फर्जी लाइसेंस बनवाने के लिए आरोपियों ने 1 से 2 लाख रुपये का भुगतान भी किया.
- अभी जिले में ऐसे कई और लोग हैं, जिनके पास इस प्रकार के फर्जी लाइसेंस पर हथियार है.
- वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की कुंडली खंगाली जा रही है.
- साथ ही साथ इस गैंग के मुखिया की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- अपराधियों को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का सहारा ले रही गाजियाबाद पुलिस