ETV Bharat / international

ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के बाद भारतीय उच्चायोग भवन पर विशाल तिरंगा फहराया

ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के बाद भारतीय उच्चायोग भवन पर पहले से और बड़ा तिरंगा फहराया गया है. हालांकि, बीते रोज (22 मार्च) को भी खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए भारतीय उच्चायोग पहुंचने की कोशिश की, लेकिन ब्रिटेन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया.

indian high commission in uk
indian high commission in uk
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Mar 23, 2023, 11:28 AM IST

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को करारा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग की टीम ने उच्चायोग भवन के ऊपर विशाल तिरंगा फहराया है. दरअसल, 19 मार्च को बड़ी संख्या में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायोग में भारत के झंडे का विरोध किया और तोड़फोड़ की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत ने खालिस्तानी तत्वों का कड़ा विरोध किया था.

खालिस्तान समर्थकों ने नई दिल्ली में बुधवार को ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटा दिए गए थे. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद नई दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया गया था. इस दौरान राजनायिक से पूछा गया कि भारतीय उच्चायोग में उस वक्त ब्रिटिश सुरक्षाकर्मी मौजूद क्यों नहीं थे? खालिस्तान समर्थकों उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति किसने दी?

indian high commission in uk
ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस का ट्वीट.

ये भी पढ़ें- High Commission of India: लंदन में भारतीय उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा, अभी भी हो रहे प्रदर्शन

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा कि ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति ब्रिटेन सरकार की उदासीनता को भारत स्वीकार्य नहीं करेगा. हालांकि, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों की नारेबाजी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार भारतीय लोगों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है.

आपको बता दें कि बीते रोज 22 मार्च को खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक बार फिर से भारत विरोधी विरोध प्रदर्शन किया. खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में आवाजाही रोक दी, ताकि प्रदर्शनकारी भारतीय उच्चायोग तक नहीं पहुंच सकें. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भी इसकी कड़ी निंदा की है.

(एएनआई)

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को करारा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग की टीम ने उच्चायोग भवन के ऊपर विशाल तिरंगा फहराया है. दरअसल, 19 मार्च को बड़ी संख्या में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायोग में भारत के झंडे का विरोध किया और तोड़फोड़ की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत ने खालिस्तानी तत्वों का कड़ा विरोध किया था.

खालिस्तान समर्थकों ने नई दिल्ली में बुधवार को ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटा दिए गए थे. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद नई दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया गया था. इस दौरान राजनायिक से पूछा गया कि भारतीय उच्चायोग में उस वक्त ब्रिटिश सुरक्षाकर्मी मौजूद क्यों नहीं थे? खालिस्तान समर्थकों उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति किसने दी?

indian high commission in uk
ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस का ट्वीट.

ये भी पढ़ें- High Commission of India: लंदन में भारतीय उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा, अभी भी हो रहे प्रदर्शन

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा कि ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति ब्रिटेन सरकार की उदासीनता को भारत स्वीकार्य नहीं करेगा. हालांकि, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों की नारेबाजी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार भारतीय लोगों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है.

आपको बता दें कि बीते रोज 22 मार्च को खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक बार फिर से भारत विरोधी विरोध प्रदर्शन किया. खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में आवाजाही रोक दी, ताकि प्रदर्शनकारी भारतीय उच्चायोग तक नहीं पहुंच सकें. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भी इसकी कड़ी निंदा की है.

(एएनआई)

Last Updated : Mar 23, 2023, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.