लंदन: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने वाले खालिस्तानी समर्थकों को करारा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग की टीम ने उच्चायोग भवन के ऊपर विशाल तिरंगा फहराया है. दरअसल, 19 मार्च को बड़ी संख्या में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायोग में भारत के झंडे का विरोध किया और तोड़फोड़ की थी. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत ने खालिस्तानी तत्वों का कड़ा विरोध किया था.
-
#WATCH | A giant Tricolour put up by the Indian High Commission team atop the High Commission building in London, UK. pic.twitter.com/YClmrfs00u
— ANI (@ANI) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | A giant Tricolour put up by the Indian High Commission team atop the High Commission building in London, UK. pic.twitter.com/YClmrfs00u
— ANI (@ANI) March 22, 2023#WATCH | A giant Tricolour put up by the Indian High Commission team atop the High Commission building in London, UK. pic.twitter.com/YClmrfs00u
— ANI (@ANI) March 22, 2023
खालिस्तान समर्थकों ने नई दिल्ली में बुधवार को ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटा दिए गए थे. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद नई दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया गया था. इस दौरान राजनायिक से पूछा गया कि भारतीय उच्चायोग में उस वक्त ब्रिटिश सुरक्षाकर्मी मौजूद क्यों नहीं थे? खालिस्तान समर्थकों उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति किसने दी?
ये भी पढ़ें- High Commission of India: लंदन में भारतीय उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा, अभी भी हो रहे प्रदर्शन
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा कि ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति ब्रिटेन सरकार की उदासीनता को भारत स्वीकार्य नहीं करेगा. हालांकि, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों की नारेबाजी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार भारतीय लोगों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है.
आपको बता दें कि बीते रोज 22 मार्च को खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक बार फिर से भारत विरोधी विरोध प्रदर्शन किया. खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में आवाजाही रोक दी, ताकि प्रदर्शनकारी भारतीय उच्चायोग तक नहीं पहुंच सकें. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भी इसकी कड़ी निंदा की है.
(एएनआई)