ETV Bharat / international

अमेरिका: जॉर्जिया में दो मोटरबोट की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन अन्य लापता - जॉर्जिया मोटरबोट टक्कर दो लोगों की मौत

अमेरिका के जॉर्जिया में दो मोटरबोट की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं. एक नौका में छह लोग सवार थे और दूसरे में तीन लोग सवार थे.

America Two killed three others missing in a collision between two motorboats in a river in Georgi
अमेरिका: जॉर्जिया में नदी में दो मोटरबोट की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन अन्य लापता
author img

By

Published : May 29, 2022, 11:38 AM IST

सवाना: अमेरिका में जॉर्जिया के तटीय इलाके में लंबी छुट्टी वाले सप्ताहांत की शुरुआत में शनिवार को दो मोटरबोट की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कम से कम चार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं और एक अन्य व्यक्ति को चिकित्सा के लिए यूएस कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किए जाने की सूचना मिली.

उस व्यक्ति की स्थिति की तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी. अधिकारियों ने ‘द सवाना मॉर्निंग न्यूज’ को बताया कि विलमिंगटन नदी पर सुबह करीब साढ़े दस बजे नौकाओं के बीच टक्कर हुई. एक नौका में छह लोग सवार थे और दूसरे में तीन लोग सवार थे. टक्कर की जानकारी जारी करने वाले चैथम आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार दोपहर भी लापता लोगों की तलाश जारी है. चैथम काउंटी पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जांच और लापता लोगों की तलाश के लिए नदी के एक हिस्से को बंद कर दिया. इसमें शामिल लोगों के नाम तुरंत सार्वजनिक नहीं किए गए.

सवाना: अमेरिका में जॉर्जिया के तटीय इलाके में लंबी छुट्टी वाले सप्ताहांत की शुरुआत में शनिवार को दो मोटरबोट की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कम से कम चार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं और एक अन्य व्यक्ति को चिकित्सा के लिए यूएस कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट किए जाने की सूचना मिली.

उस व्यक्ति की स्थिति की तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी. अधिकारियों ने ‘द सवाना मॉर्निंग न्यूज’ को बताया कि विलमिंगटन नदी पर सुबह करीब साढ़े दस बजे नौकाओं के बीच टक्कर हुई. एक नौका में छह लोग सवार थे और दूसरे में तीन लोग सवार थे. टक्कर की जानकारी जारी करने वाले चैथम आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार दोपहर भी लापता लोगों की तलाश जारी है. चैथम काउंटी पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जांच और लापता लोगों की तलाश के लिए नदी के एक हिस्से को बंद कर दिया. इसमें शामिल लोगों के नाम तुरंत सार्वजनिक नहीं किए गए.

ये भी पढ़ें- रूस ने अपनी नयी हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण किया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.