ETV Bharat / international

जयशंकर ने फ्रांस की रक्षा मंत्री से मुलाकात की, समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की - जयशंकर ने फ्रांस की रक्षा मंत्री से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने नई एवं उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले (French Defence Minister Florence Parly) से विचार-विमर्श किया.

Jaishankar meets French Defense Minister
जयशंकर ने फ्रांस की रक्षा मंत्री से मुलाकात की
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 3:31 AM IST

पेरिस : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले (French Defence Minister Florence Parly) से यहां सोमवार को मुलाकात कर समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने नई एवं उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, 'रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ बैठक करके खुशी हुई. विश्वसनीय रणनीतिक साझेदार होने के नाते हमने समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की. हमारे दृष्टिकोण और हितों में एकरूपता दिखी. हमने नई एवं उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर सहयोग को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.' जयशंकर फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को जर्मनी से यहां पहुंचे. उन्होंने न्यूजीलैंड की अपनी समकक्ष नानाया महुता से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा की.

उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानाया महुता से मुलाकात करके खुशी हुई. हमने हिंद-प्रशांत में हमारे लिए लाभकारी बिंदुओं से अपने-अपने दृष्टिकोणों पर दिलचस्प वार्ता की.' जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष डॉ. ए के अब्दुल मोमेन से भी मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, 'बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए के अब्दुल मोमेन से मुलाकात अच्छी रही. इस बैठक का अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर होना उचित रहा. हमने चर्चा की कि 2021 संबंधों के लिए अच्छा साल रहा. हमने इन्हें 2022 में और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.'

ये भी पढ़ें - क्वाड को एशियाई नाटो बताने की धारणा में न फंसें: जयशंकर

इससे पहले जयशंकर ने रविवार को फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले द्रायां के साथ द्विपक्षीय सहयोग, हिंद-प्रशांत क्षेत्र, अफगानिस्तान में स्थिति, ईरानी परमाणु समझौता और यूक्रेन संकट सहित क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत की. जयशंकर और फ्रांस के विदेश मंत्री द्रायां ने बहुपक्षवाद के सिद्धांतों और नियम-आधारित व्यवस्था के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई और आपसी सरोकार के मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समन्वय के लिए सहमति जताई.

फ्रांस के अपने प्रवास के दौरान जयशंकर फ्रांस के गणमान्य व्यक्तियों, यूरोपीय संघ के आयुक्तों के साथ-साथ हिंद प्रशांत देशों के अपने समकक्षों के साथ भी बैठक करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

पेरिस : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले (French Defence Minister Florence Parly) से यहां सोमवार को मुलाकात कर समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने नई एवं उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, 'रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ बैठक करके खुशी हुई. विश्वसनीय रणनीतिक साझेदार होने के नाते हमने समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की. हमारे दृष्टिकोण और हितों में एकरूपता दिखी. हमने नई एवं उभरती सुरक्षा चुनौतियों पर सहयोग को लेकर हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.' जयशंकर फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार को जर्मनी से यहां पहुंचे. उन्होंने न्यूजीलैंड की अपनी समकक्ष नानाया महुता से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा की.

उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानाया महुता से मुलाकात करके खुशी हुई. हमने हिंद-प्रशांत में हमारे लिए लाभकारी बिंदुओं से अपने-अपने दृष्टिकोणों पर दिलचस्प वार्ता की.' जयशंकर ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष डॉ. ए के अब्दुल मोमेन से भी मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, 'बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए के अब्दुल मोमेन से मुलाकात अच्छी रही. इस बैठक का अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर होना उचित रहा. हमने चर्चा की कि 2021 संबंधों के लिए अच्छा साल रहा. हमने इन्हें 2022 में और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.'

ये भी पढ़ें - क्वाड को एशियाई नाटो बताने की धारणा में न फंसें: जयशंकर

इससे पहले जयशंकर ने रविवार को फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-यवेस ले द्रायां के साथ द्विपक्षीय सहयोग, हिंद-प्रशांत क्षेत्र, अफगानिस्तान में स्थिति, ईरानी परमाणु समझौता और यूक्रेन संकट सहित क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत की. जयशंकर और फ्रांस के विदेश मंत्री द्रायां ने बहुपक्षवाद के सिद्धांतों और नियम-आधारित व्यवस्था के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई और आपसी सरोकार के मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समन्वय के लिए सहमति जताई.

फ्रांस के अपने प्रवास के दौरान जयशंकर फ्रांस के गणमान्य व्यक्तियों, यूरोपीय संघ के आयुक्तों के साथ-साथ हिंद प्रशांत देशों के अपने समकक्षों के साथ भी बैठक करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.