नई दिल्ली: ब्रिटिश सरकार की एक आयल टैंकर को ईरान ने कब्जा कर लिया है. ईरान ने इसे हॉर्मूज जलडमरूमध्य से अपने कब्जे में लिया है. आयल टैंकर पर 23 सदस्य मौजूद थे, जिसमें से 18 भारतीय हैं.
इस मुद्दे को लेकर भारत ने दावा किया कि वह लगातार तेहरान के साथ संपर्क में हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई और उनको सुरक्षित वापस लाना है. इसके लिए हम तेहरान के साथ संपर्क में है.
पढे़ं- मरियम नवाज को PAK की अदालत से मिली राहत, जानें पूरा मामला
इस घटना को लेकर तेहरान सरकार ने बताया कि जहाज पर 23 सदस्य सवार थे. इसमें से 12 भारतीय भी थे. ईरान की एक एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे वैसेल (जो कि एक ब्रिटिश द्वारा ऑपरेट किया जाना वाला जहाज है) को कब्जे में नहीं लिया गया है.