ETV Bharat / international

ईरान का ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर कब्जा, जहाज में 23 क्रू मेंबर में से 18 भारतीय - होर्मुज के स्टारिट

ईरान ने ब्रिटिश सरकार के एक आयल टैंकर को कब्जे में ले लिया है. ईरान ने बताया कि जहाज पर 23 क्रू मेंबर थे, उसमें से 18 भारतीय थे. घटना के बाद से भारत लगातार तेहरान के साथ संपर्क में हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 7:34 AM IST

नई दिल्ली: ब्रिटिश सरकार की एक आयल टैंकर को ईरान ने कब्जा कर लिया है. ईरान ने इसे हॉर्मूज जलडमरूमध्य से अपने कब्जे में लिया है. आयल टैंकर पर 23 सदस्य मौजूद थे, जिसमें से 18 भारतीय हैं.

इस मुद्दे को लेकर भारत ने दावा किया कि वह लगातार तेहरान के साथ संपर्क में हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई और उनको सुरक्षित वापस लाना है. इसके लिए हम तेहरान के साथ संपर्क में है.

पढे़ं- मरियम नवाज को PAK की अदालत से मिली राहत, जानें पूरा मामला

इस घटना को लेकर तेहरान सरकार ने बताया कि जहाज पर 23 सदस्य सवार थे. इसमें से 12 भारतीय भी थे. ईरान की एक एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे वैसेल (जो कि एक ब्रिटिश द्वारा ऑपरेट किया जाना वाला जहाज है) को कब्जे में नहीं लिया गया है.

नई दिल्ली: ब्रिटिश सरकार की एक आयल टैंकर को ईरान ने कब्जा कर लिया है. ईरान ने इसे हॉर्मूज जलडमरूमध्य से अपने कब्जे में लिया है. आयल टैंकर पर 23 सदस्य मौजूद थे, जिसमें से 18 भारतीय हैं.

इस मुद्दे को लेकर भारत ने दावा किया कि वह लगातार तेहरान के साथ संपर्क में हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा मिशन भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई और उनको सुरक्षित वापस लाना है. इसके लिए हम तेहरान के साथ संपर्क में है.

पढे़ं- मरियम नवाज को PAK की अदालत से मिली राहत, जानें पूरा मामला

इस घटना को लेकर तेहरान सरकार ने बताया कि जहाज पर 23 सदस्य सवार थे. इसमें से 12 भारतीय भी थे. ईरान की एक एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे वैसेल (जो कि एक ब्रिटिश द्वारा ऑपरेट किया जाना वाला जहाज है) को कब्जे में नहीं लिया गया है.

Intro:A day after Iran seized a British oil tanker from Starit of Hormuz comprising of 18 Indian nationals out 23 people on board, India has claimed that it is in touch with Tehran administration regarding the issue.


Body:The Ministry of External Affairs in its statement said, 'we are ascertaining further details on the incident. Our mission is in touch with the Government of Iran to secure the early release and repatriation of Indian nationals.'

On Friday, Tehran confirmed there are 18 Indian nationals among the 23 people on board the Stena Impero British oil tanker. The British vessel is at the Bandar Abbas port.


Conclusion:Iran claimed that it seized the vessel in the Strait of Hormuz after it collided with Iranian finishing boat. Tehran claimed that the British Vessel failed to respond to the boat's distress call.
Last Updated : Jul 21, 2019, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.