ETV Bharat / international

चीन ने अमेरिकी पत्रकारों के प्रेस मान्यता के नवीनीकरण पर लगाई रोक - चीन संवाददाता डेविड कल्वर

चीन और अमेरिका के खराब होते रिश्तों के बीच बैखलाए चीन ने अमेरिकी मीडिया के कुछ पत्रकारों के प्रेस मान्यता के पूर्ण नवीनीकरण पर रोक लगा दी है. पढ़ें विस्तार से...

विदेश मंत्री वांग ई
विदेश मंत्री वांग ई
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 2:20 PM IST

बीजिंग : चीन ने अमेरिकी मीडिया संगठनों के कुछ पत्रकारों के लिए प्रेस मान्यता के पूर्ण नवीनीकरण पर रोक लगा दी है. खबरों के मुताबिक अमेरिका में काम कर रहे चीनी संवाददाताओं को वाशिंगटन की तरफ से निशाना बनाए जाने के जवाब में यह कदम उठाया गया है.

दोनों देश की तरफ से उठाए जा रहे कदम खराब होते अमेरिका-चीन के रिश्ते दर्शाते हैं, जो दशकों में अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गए हैं. अटलांटा स्थित सीएनएन ने अपनी वेबसाइट पर एक खबर में कहा कि उसके चीन संवाददाता डेविड कल्वर का नाम उन पत्रकारों में शामिल है, जिन्हें विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अपनी प्रेस मान्यता के नवीनीकरण के लिए आवेदन देते वक्त नई व्यवस्था के बारे में बताया गया.

सीएनएन ने कहा कि उन्हें आमतौर पर मिलने वाले एक साल के प्रेस कार्ड की बजाय अगले दो महीने तक रिपोर्टिंग कर सकने का अधिकार देते हुए एक पत्र दिया गया. उन्हें बताया गया कि यह कदम उनकी रिपोर्टिंग से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि चीनी मीडिया के प्रति ट्रंप प्रशासन के कदमों की प्रतिक्रिया है.

पढ़ें- हांगकांग : चुनाव में देरी को लेकर प्रदर्शन, 290 लोग गिरफ्तार

चीनी विदेश मंत्रालय से तत्काल इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. सीएनएन और द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी कि अन्य अमेरिकी मीडिया को भी निशाना बनाया गया है. चीन ने यह कदम तब उठाया है जब अमेरिका ने कुछ चीनी मीडिया द्वारा चीनी नागरिकों को नियुक्त किए जाने की संख्या सीमित कर 100 कर दी और सभी को 90 दिन का वीजा दिया है.

बीजिंग : चीन ने अमेरिकी मीडिया संगठनों के कुछ पत्रकारों के लिए प्रेस मान्यता के पूर्ण नवीनीकरण पर रोक लगा दी है. खबरों के मुताबिक अमेरिका में काम कर रहे चीनी संवाददाताओं को वाशिंगटन की तरफ से निशाना बनाए जाने के जवाब में यह कदम उठाया गया है.

दोनों देश की तरफ से उठाए जा रहे कदम खराब होते अमेरिका-चीन के रिश्ते दर्शाते हैं, जो दशकों में अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गए हैं. अटलांटा स्थित सीएनएन ने अपनी वेबसाइट पर एक खबर में कहा कि उसके चीन संवाददाता डेविड कल्वर का नाम उन पत्रकारों में शामिल है, जिन्हें विदेश मंत्रालय द्वारा जारी अपनी प्रेस मान्यता के नवीनीकरण के लिए आवेदन देते वक्त नई व्यवस्था के बारे में बताया गया.

सीएनएन ने कहा कि उन्हें आमतौर पर मिलने वाले एक साल के प्रेस कार्ड की बजाय अगले दो महीने तक रिपोर्टिंग कर सकने का अधिकार देते हुए एक पत्र दिया गया. उन्हें बताया गया कि यह कदम उनकी रिपोर्टिंग से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि चीनी मीडिया के प्रति ट्रंप प्रशासन के कदमों की प्रतिक्रिया है.

पढ़ें- हांगकांग : चुनाव में देरी को लेकर प्रदर्शन, 290 लोग गिरफ्तार

चीनी विदेश मंत्रालय से तत्काल इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. सीएनएन और द न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी कि अन्य अमेरिकी मीडिया को भी निशाना बनाया गया है. चीन ने यह कदम तब उठाया है जब अमेरिका ने कुछ चीनी मीडिया द्वारा चीनी नागरिकों को नियुक्त किए जाने की संख्या सीमित कर 100 कर दी और सभी को 90 दिन का वीजा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.