जेनेवा : न्यू कोरोनो वायरस महामारी स्पष्ट रूप से 'तेजी' बढ़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने सोमवार को इस संबंध में चेतावनी दी. ड्ब्लूएचओ प्रमुख ने कहा है कि कोरोना की वृद्धि पर अब भी रोक लगाई जा सकती है, बशर्ते तत्काल कड़े कदम उठाए जाएं.
डब्लूएचओ प्रमुख टी ए ग्रबेएसस ने कहा कि महामारी तीव्र गति से फैल रही है. उन्होंने कहा कि यह बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है, इसका अंदाजा आप इस आंकड़े से लगा सकते हैं. शुरुआती दिनों में एक लाख लोगों तक पहुंचने में इसे 67 दिन लगे, जबकि बाद के एक लाख लोगों तक पहुंचने में इसे महज 11 दिन लगे. आपको अचरज होगा ये जानकर कि तीन लाख लोगों तक फैलने में इसे महज तीन दिन लगे. अब आप सोच सकते हैं कि यह बीमारी कितनी खतरनाक है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि हम असहाय नहीं है. हम इस महामारी के प्रक्षेपवक्र को बदल सकते हैं.