वॉशिंगटन: अमेरिका में 18 अगस्त, 1984 से अब तक कुल 23 गोलीकांड की घटनाएं हो चुकी हैं. बता दें बीते 12 घंटों में दो अलग-अलग जगहों पर गोलीकांड हुए. दोनों घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई.
ताजा घटनाओं में पहली घटना ओहियो की है, जहां पर एक बार के बाहर बैठे लोगों पर हमलावरों ने गोलियां बरसा दी. इस घटना में नौ लोगों की मौत होने और 16 के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. बता दें कि पुलिस ने दो में से एक हमलावर को मार गिराया और दूसरे हमलावर की तलाश जारी है.
वहीं दूसरी घटना टेक्सास में एल पासो की है जहां 20 लोगों की मौत हो गई और 26 गंभीर रूप से घायल हो गए. हांलाकि पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको बता दें अमेरिका में वर्ष 2019 में अब तक ऐसी तीन घटनाएं हो चुकी हैं. जिनमें कुल 41 लोगों की मौत हो चुकी है. उससे पहले वर्ष 2018 में ऐसी कुल चार घटनाओं में कुल 50 लोगों की मौत हुई थी.
गौरतलब है कि 2018 में हुई चार घटनाओं में से दो घटनाएं हई स्कूल में हुई थी. जिनमें से सेंटा हाई स्कूल, टेक्सास में हुई घटना में आरोपी 17 साल का एक छात्र था.
पढ़ें- अमेरिका में 24 घंटों में दो अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी, 30 की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि 1984 से लेकर 2018 तक गोलीकांड की कुल 20 घटनाएं हुई हैं जिनमें 401 लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग सभी घटनाओं में भारी भरकम असलहों का इस्तेमाल किया गया है. अमेरिका में बंदूक कानून को लेकर लगातार सवाल उठते रहते हैं.
टेक्सास की घटना की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि टेक्सास के एल पासो में शूटिंग न केवल दुखद थी बल्कि यह कायरतापूर्ण काम था.
उन्होंने कहा कि मैं इस घृणित कृत्य की निंदा करने के लिए इस देश में सभी के साथ खड़ा हूं. ऐसे कोई कारण या बहाने नहीं हैं जो कभी भी निर्दोष लोगों को मारने का औचित्य साबित करें.
ट्रंप ने अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए आगे कहा कि मैं मेलानिया और टेक्सास के महान लोगों के लिए अपने विचार और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं.