वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अगले सप्ताह से 'लाखों' अवैध शरणार्थियों को बाहर निकालना शुरू करेगा.
ट्रंप ने आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी का जिक्र करते हुए टि्वटर पर कहा, 'अगले सप्ताह आईसीई लाखों अवैध विदेशियों को बाहर निकलाने की प्रक्रिया शुरू करेगा जो गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसे थे. जितनी जल्दी वे घुसे थे उतनी ही फुर्ती से उन्हें हटा दिया जाएगा.'
पढ़ें: ईरान से बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप का नरम रूख, कहा- 'सत्ता परिवर्तन' नहीं चाहता अमेरिका
उन्होंने साथ ही कहा कि ग्वाटेमाला 'सेफ थर्ड' समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. इस समझौते के तहत ग्वाटेमाला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे शरणार्थियों को शरणार्थी का दर्जा पाने के लिए वहां आवेदन करना होगा ना कि अमेरिका में.
पढ़ें: चीन के साथ व्यापार करार को तैयार नहीं है अमेरिका: ट्रंप
आपको बता दें कि अमेरिका में ग्वाटेमाला और अन्य मध्य अमेरिकी देशों से काफी संख्या में शरणार्थी आ रहे हैं. ये देश गिरोहों की हिंसा के शिकार हैं.
ट्रंप ने अवैध शरणार्थियों के खिलाफ लड़ाई को अपने प्रशासन का मुख्य केंद्र बिंदु बनाया है.