ETV Bharat / entertainment

पावर स्टार पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान' इस छठ पूजा पर होगी रिलीज - भोजपुरी फिल्म हमार स्वाभिमान

पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' (Bhojpuri film Hamar Swabhiman) इसी साल छठ पूजा पर रिलीज होगी. एक्शन और इमोशन से भरपूर ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसके निर्माता राम शर्मा हैं. इन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी.

पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान
पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 1:38 PM IST

पटनाः भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में दुनिया भर में झंडे गाड़ने वाले पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) की अपकमिंग फिल्म 'हमार स्वाभिमान' (Hamar Swabhiman Release On Chhath Puja) छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी. फिल्म के लीड रोल में पवन सिंह हैं और उनके अपोजिट फीमेल लीड भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह हैं. फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक पारिवारिक एक्शन फिल्म है, जिसके निर्माता राम शर्मा (एनआरआई) हैं.

ये भी पढ़ेंः पवन सिंह का नवरात्रि गीत सातो बहिनिया अइली मचा रहा धमाल... भक्तिमय हुआ माहौल

पारिवारिक एक्शन फिल्मः फिल्म के सुरीले गीतकार मनजी मीत हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह हैं. लेखक मनोज कुशवाहा, डीओपी देवेंद्र तिवारी, एक्शन श्री श्रेष्टा और कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, रवि पंडित का है. फिल्म के बारे में बताते हुए निर्माता राम शर्मा ने कहा कि यह फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक पारिवारिक एक्शन फिल्म है, जिसे 28 अक्टूबर को छठ पूजा के पावन अवसर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म ऑल इंडिया रिलीज होगी. साथ ही हम अपनी फिल्म को नेपाल में भी रिलीज कर रहे हैं. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. फिल्म के डिट्रीब्यूटर प्रांसुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण सिन्हा हैं.

"पवन सिंह की ख्याति अब सिर्फ भोजपुरी में नहीं, दुनिया भर में हैं. लोग उनके गाने बड़े प्रेम से सुनते हैं और उन्हें फिल्मों में भी देखना चाहते हैं. उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस को इंतजार होता है, जो अब खत्म होने वाला है. भोजपुरी के दर्शक इस बार लोक आस्था का महापर्व छठ अपने फेवरेट स्टार पवन सिंह के साथ मनाएंगे"- राम शर्मा, फिल्म निर्माता

बड़े बजट की फिल्म है 'हमार स्वाभिमान' ः निर्माता राम शर्मा ने बताया कि फिल्म 'हमार स्वाभिमान' बड़े बजट की फिल्म है. इंसान में अगर स्वाभिमान ना हो, तो वो खोखला होता है. हमारी फिल्म की कहानी भी एक स्वाभिमान को लेकर है. इसमें एक्शन भरपूर है, तो इमोशन और गीत संगीत भी कम नहीं है. इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देख सकेंगे. उम्मीद है छठ पूजा में फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी और सभों पर पवन सिंह का जादू चलेगा.

फिल्म के निर्देशक चंद्र भूषण मणि ः आपको बता दें कि राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' के निर्देशक चंद्र भूषण मणि हैं. फिल्म में फीमेल लीड भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह हैं. फिल्म में डिंपल सिंह, राम शर्मा, कमल कृष्णा, राखी मिश्रा और वीना पांडेय भी मुख्य भूमिका में हैं. मंटू सिंह और कमाल कृष्णा विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिनके साथ पवन सिंह की पावर पैक्ड एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगी.

ये भी देखेंः Video: DP के चक्कर में टूट गया 'पावर स्टार' का दिल, बोले- धोखा दे दी

पटनाः भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में दुनिया भर में झंडे गाड़ने वाले पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) की अपकमिंग फिल्म 'हमार स्वाभिमान' (Hamar Swabhiman Release On Chhath Puja) छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी. फिल्म के लीड रोल में पवन सिंह हैं और उनके अपोजिट फीमेल लीड भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह हैं. फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक पारिवारिक एक्शन फिल्म है, जिसके निर्माता राम शर्मा (एनआरआई) हैं.

ये भी पढ़ेंः पवन सिंह का नवरात्रि गीत सातो बहिनिया अइली मचा रहा धमाल... भक्तिमय हुआ माहौल

पारिवारिक एक्शन फिल्मः फिल्म के सुरीले गीतकार मनजी मीत हैं और संगीतकार छोटे बाबा बसही, छोटू रावत व संगम सिंह हैं. लेखक मनोज कुशवाहा, डीओपी देवेंद्र तिवारी, एक्शन श्री श्रेष्टा और कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, रवि पंडित का है. फिल्म के बारे में बताते हुए निर्माता राम शर्मा ने कहा कि यह फिल्म 'हमार स्वाभिमान' एक पारिवारिक एक्शन फिल्म है, जिसे 28 अक्टूबर को छठ पूजा के पावन अवसर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म ऑल इंडिया रिलीज होगी. साथ ही हम अपनी फिल्म को नेपाल में भी रिलीज कर रहे हैं. इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. फिल्म के डिट्रीब्यूटर प्रांसुल मैजिक मोमेंट के प्रवीण सिन्हा हैं.

"पवन सिंह की ख्याति अब सिर्फ भोजपुरी में नहीं, दुनिया भर में हैं. लोग उनके गाने बड़े प्रेम से सुनते हैं और उन्हें फिल्मों में भी देखना चाहते हैं. उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस को इंतजार होता है, जो अब खत्म होने वाला है. भोजपुरी के दर्शक इस बार लोक आस्था का महापर्व छठ अपने फेवरेट स्टार पवन सिंह के साथ मनाएंगे"- राम शर्मा, फिल्म निर्माता

बड़े बजट की फिल्म है 'हमार स्वाभिमान' ः निर्माता राम शर्मा ने बताया कि फिल्म 'हमार स्वाभिमान' बड़े बजट की फिल्म है. इंसान में अगर स्वाभिमान ना हो, तो वो खोखला होता है. हमारी फिल्म की कहानी भी एक स्वाभिमान को लेकर है. इसमें एक्शन भरपूर है, तो इमोशन और गीत संगीत भी कम नहीं है. इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देख सकेंगे. उम्मीद है छठ पूजा में फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी और सभों पर पवन सिंह का जादू चलेगा.

फिल्म के निर्देशक चंद्र भूषण मणि ः आपको बता दें कि राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' के निर्देशक चंद्र भूषण मणि हैं. फिल्म में फीमेल लीड भोजपुरी हॉट केक अंजना सिंह हैं. फिल्म में डिंपल सिंह, राम शर्मा, कमल कृष्णा, राखी मिश्रा और वीना पांडेय भी मुख्य भूमिका में हैं. मंटू सिंह और कमाल कृष्णा विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिनके साथ पवन सिंह की पावर पैक्ड एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगी.

ये भी देखेंः Video: DP के चक्कर में टूट गया 'पावर स्टार' का दिल, बोले- धोखा दे दी

Last Updated : Oct 1, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.