हैदराबाद : फिल्ममेकर करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण का सीजन 8 बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. इससे पहले करण ने शो के दो प्रोमो भी जारी कर शो के चाहने वालों की बेकरारी बढ़ा दी है. वहीं, कॉफी विद करण 8 काफी दिलचस्प और मसालेदार होने वाला है. कहा जा रहा है कि इस बार शो की थीम भी में बदलाव होने जा रहा है. इस बार शो में सिंगल, कपल और बड़े साउथ स्टार्स भी नजर आ सकते हैं. वहीं, शो में करण के 'दुश्मन' के भी आने का चांस हैं. ऐसे में शो के लवर्स ने तो करण जौहर की 'दुश्मन' कंगना रनौत को बुलाने की मांग कर डाली है. इस बीच कॉफी विद करण सीजन 8 की गेस्ट लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ कई साउथ स्टार्स का नाम भी शामिल है.
- कॉफी विद करण 8 गेस्ट लिस्ट
सिंगल स्टार्स गेस्ट
सुहाना खान के साथ उनकी डेब्यू फिल्म द आर्चीज की स्टारकास्ट
शाहरुख खान
कपल गेस्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
साउथ स्टार्स गेस्ट
अल्लू अर्जुन
जूनियर एनटीआर
राम चरण
कब से शुरू होगा शो?
बता दें, अभी तक इन गेस्ट के नाम पर मुहर नहीं लगी हैस, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस बार शो का फॉर्मेंट कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. करण जौहर के इस शो के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कॉफी विद करण 8 आगामी 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.