हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपने पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण-7 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कॉफी विद करण सीजन 7 का फाइनल एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है और यहां से करण जौहर और आलिया भट्ट एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. करण ने इस सीजन हर एपिसोड में आलिया भट्ट का नाम लिया है, जिसकी वजह से वह ट्रोल भी हुए. अब करण ने बता दिया है कि जब आलिया का इस पर क्या रिएक्शन आया था. वहीं, जब शो में उनसे गेस्ट ने पूछा कि क्या वह आलिया भट्ट के बच्चे को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे तो जानिए क्या बोले करण जौहर.
स्ट्रीम हुआ फिनाले एपिसोड
बता दें, गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कॉफी विद करण-7 का फिनाले एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है. शो के फिनाले में बतौर गेस्ट सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर तन्मय भट्ट, कुशा कपिल, निहारिका एमएम और दानिश सैत नजर आए. इन सभी ने अपने सवालों से करण जौहर की बोलती बंद कर दी. इन गेस्ट ने आलिया भट्ट, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर पर भी कई सवाल किए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करण ने आलिया भट्ट पर किया ये सवाल
शो के गेस्ट से करण जौहर ने पूछा, 'मुझे बताइए कौन कहता है कि मैं आलिया भट्ट के बारे में ज्यादा बात करता हूं, क्या ऐसा वाकई में है? करण के इस सवाल का जवाब कुशा ने देते हुए कहा, 'इस पर सोशल मीडिया पर खूब बातें होती हैं'. वहीं, तन्मय ने कहा, 'सुनो करण, आलिया प्रेग्नेंट हैं और आपके पास लॉन्च करने के लिए और एक और स्टारकिड आने वाला है, यह हम समझते हैं'.
'मेरा नाम लेना बंद करो'
तन्मय के इस जवाब पर करण ने कहा कि ऐसा नहीं है, दरअसल मेरी आलिया से बात हुई थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि करण मैं यह नहीं चाहती कि आप मुझे एहसान फरामोश समझें, लेकिन आप प्लीज मेरा बारे में बोलना बंद कर दो, मैं कहा ओके, अब वो बोल रही हैं तो मुझे चुप ही रहना होगा'.
बता दें, आलिया भट्ट फिल्ममेकर करण जौहर को अपना मेंटर और पिता मानती हैं. करण ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से आलिया भट्ट को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. आलिया-रणबीर की शादी में करण जौहर ने दस्तक दी थी और करण और आलिया यूजर्स की नजर में बॉलीवुड के करण-अर्जुन की तरह हैं.
ये भी पढे़ं :ऋचा चड्ढा-अली फजल वेडिंग: एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की मेहंदी, कपल ने बताई शादी में क्यों हुई देरी