ETV Bharat / entertainment

पठान विवाद: 'शाहरुख मिल गया तो जिंदा जला दूंगा', 'बेशर्म रंग' पर भड़के परमहंस आचार्य ने दी धमकी - जगद्गुरु और तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य

'पठान' विवाद पर अयोध्या से जगद्गुरु और तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य ने साफतौर पर कहा है कि अगर शाहरुख खान उन्हें मिल गए तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे.

Paramhans Acharya
पठान विवाद
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 4:51 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' का विवाद अब पहाड़ बनता जा रहा है. 'पठान' के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर चारो ओर शोर मचा हुआ है. इस गाने की वजह से पूरी फिल्म का विरोध हो रहा है. अब इस कड़ी में अयोध्या से जगद्गुरु और तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य ने भी मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म 'पठान' में भगवा रंग का अपमान किया गया है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का पोस्टर भी जलाया है. इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर को लेकर धमकी भरे लहजे में बहुत बड़ी बयान भी दे दिया है.

'शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा'

भगवा के अपमान पर भड़के संत परमहंस आचार्य ने बेबाक होते हुए कहा है, 'अगर सिनेमाघरों में पठान फिल्म चली तो उसे आग के हवाले कर देंगे. जला देंगे, अभी हमने सिर्फ शाहरुख खान के पोस्टर ही जलाए हैं, अगर शाहरुख खान मिले तो उसे जिंदा जला दूंगा'. परमहंस आचार्य ने लोगों से अपील की है कि वह फिल्म 'पठान' ना देखने जाएं.

दीपिका की ड्रेस के रंग पर जताई आपत्ति

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद फिल्म को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुका है. विहिप ने गाने में सुधार करने की मांग की है. विहिप ने सॉन्ग 'बेशर्म रंग' के शीर्षक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू समाज ऐसी फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगा.

गाने पर मुंबई में FIR की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत भी मिली है. इस शिकायत में दीपिका के भगवा रंग के कपड़े पहनने के संंबंध में एफआईआर दर्ज करने का मांग उठी है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के एक अधिकारी ने बताया है कि शनिवार को फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लीड एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, जिसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर भगवा रंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.

मध्य प्रदेश से सुलगी थी विरोध की आग

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सबसे पहले फिल्म का विरोध किया था. उन्होंने गाने को अश्लील बताया था और साथ ही दीपिका की भगवा रंग की ड्रेस पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद विरोध की आग उत्तर प्रदेश से धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी पहुंच गई.

ये भी पढे़ं : 'पठान' विवाद के बीच शाहरुख खान के नाम बड़ी उपलब्धि, दुनिया में ऐसा करने वाले अकेले भारतीय

हैदराबाद : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' का विवाद अब पहाड़ बनता जा रहा है. 'पठान' के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में दीपिका के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर चारो ओर शोर मचा हुआ है. इस गाने की वजह से पूरी फिल्म का विरोध हो रहा है. अब इस कड़ी में अयोध्या से जगद्गुरु और तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य ने भी मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म 'पठान' में भगवा रंग का अपमान किया गया है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान का पोस्टर भी जलाया है. इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर को लेकर धमकी भरे लहजे में बहुत बड़ी बयान भी दे दिया है.

'शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा'

भगवा के अपमान पर भड़के संत परमहंस आचार्य ने बेबाक होते हुए कहा है, 'अगर सिनेमाघरों में पठान फिल्म चली तो उसे आग के हवाले कर देंगे. जला देंगे, अभी हमने सिर्फ शाहरुख खान के पोस्टर ही जलाए हैं, अगर शाहरुख खान मिले तो उसे जिंदा जला दूंगा'. परमहंस आचार्य ने लोगों से अपील की है कि वह फिल्म 'पठान' ना देखने जाएं.

दीपिका की ड्रेस के रंग पर जताई आपत्ति

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद फिल्म को लेकर अपना विरोध दर्ज करा चुका है. विहिप ने गाने में सुधार करने की मांग की है. विहिप ने सॉन्ग 'बेशर्म रंग' के शीर्षक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू समाज ऐसी फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगा.

गाने पर मुंबई में FIR की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत भी मिली है. इस शिकायत में दीपिका के भगवा रंग के कपड़े पहनने के संंबंध में एफआईआर दर्ज करने का मांग उठी है. रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के एक अधिकारी ने बताया है कि शनिवार को फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लीड एक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, जिसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर भगवा रंग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.

मध्य प्रदेश से सुलगी थी विरोध की आग

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सबसे पहले फिल्म का विरोध किया था. उन्होंने गाने को अश्लील बताया था और साथ ही दीपिका की भगवा रंग की ड्रेस पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद विरोध की आग उत्तर प्रदेश से धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी पहुंच गई.

ये भी पढे़ं : 'पठान' विवाद के बीच शाहरुख खान के नाम बड़ी उपलब्धि, दुनिया में ऐसा करने वाले अकेले भारतीय

Last Updated : Dec 21, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.