ETV Bharat / entertainment

Welcome 3: 'उदय' और 'मजनू' की जगह लेंगे 'मुन्ना' और 'सर्किट', अक्षय कुमार की भी होगी वापसी! - Nana Patekar

'मुन्ना' और 'सर्किट' के फैन अब उनको 'उदय' और 'मजनू' की भूमिका निभाते हुए देखेंगे. फिरोज नाडियाडवाला ने 'वेलकम 3' में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी को शामिल किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:13 PM IST

मुंबई: अनीस बज्मी की निर्देशित वेलकम भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक कॉमेडीज में से एक है. इस फिल्म के दो किरदार, जो काफी फेमस है वो है- उदय शेट्टी और मजनू भाई. इन किरदार को नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने बखूबी निभाया. यह जोड़ी वेलकम (2007) और वेलकम बैक (2015) में नजर आई. अब खबर है कि मेकर्स फिरोज नाडियाडवाला अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ वेलकम फ्रैंचाइजी को नया ट्वि्स्ट देने का प्लान कर रहे हैं. अक्षय कुमार, जिन्होंने वेलकम में राजीव का किरदार निभाया था, तीसरे पार्ट में वापसी करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला 3 फिल्मों पर काम कर रहे है, जिसमें से वेलकम का सीक्वल पहली फिल्म हो सकती है. स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार हो हुई है. फिल्म मेकर्स संजय दत्त और अरशद को गैंगस्टर मजनू और उदय की भूमिका निभाकर इस कॉमिक सीपर की कहानी में एक नया मोड़ लाने का प्लान बना रहे हैं. यह जोड़ी पहले भी मुन्ना और सर्किट के किरदार के रूप में अपनी केमिस्ट्री का तड़का लगा चुकी है और अब एक नई फ्रेंचाइजी में कमाल देखने को मिल सकता है.

अगले साल अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी. हालांकि अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बाहर होने का कारण क्या है, इसका अब तक कई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर और दोनों स्टार के बीच मोनेटरी इिसएग्रीमेंट्स है, जिसके चलते दोनों स्टार फिल्म से बाहर है. फिल्म वेलकम-3 के डायरेक्टर कौन है, इसे अब तक सामने नहीं आया है लेकिन सूत्र के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला के ऑफिस में तैयारी का काम चुपचाप चल रहा है. फिल्म में सुनील शेट्टी की भी झलक देखने को मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अनीस बज्मी की निर्देशित वेलकम भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक कॉमेडीज में से एक है. इस फिल्म के दो किरदार, जो काफी फेमस है वो है- उदय शेट्टी और मजनू भाई. इन किरदार को नाना पाटेकर और अनिल कपूर ने बखूबी निभाया. यह जोड़ी वेलकम (2007) और वेलकम बैक (2015) में नजर आई. अब खबर है कि मेकर्स फिरोज नाडियाडवाला अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ वेलकम फ्रैंचाइजी को नया ट्वि्स्ट देने का प्लान कर रहे हैं. अक्षय कुमार, जिन्होंने वेलकम में राजीव का किरदार निभाया था, तीसरे पार्ट में वापसी करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला 3 फिल्मों पर काम कर रहे है, जिसमें से वेलकम का सीक्वल पहली फिल्म हो सकती है. स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार हो हुई है. फिल्म मेकर्स संजय दत्त और अरशद को गैंगस्टर मजनू और उदय की भूमिका निभाकर इस कॉमिक सीपर की कहानी में एक नया मोड़ लाने का प्लान बना रहे हैं. यह जोड़ी पहले भी मुन्ना और सर्किट के किरदार के रूप में अपनी केमिस्ट्री का तड़का लगा चुकी है और अब एक नई फ्रेंचाइजी में कमाल देखने को मिल सकता है.

अगले साल अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी. हालांकि अनिल कपूर और नाना पाटेकर के बाहर होने का कारण क्या है, इसका अब तक कई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर और दोनों स्टार के बीच मोनेटरी इिसएग्रीमेंट्स है, जिसके चलते दोनों स्टार फिल्म से बाहर है. फिल्म वेलकम-3 के डायरेक्टर कौन है, इसे अब तक सामने नहीं आया है लेकिन सूत्र के मुताबिक, फिरोज नाडियाडवाला के ऑफिस में तैयारी का काम चुपचाप चल रहा है. फिल्म में सुनील शेट्टी की भी झलक देखने को मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.