मुंबई: 'हवा हवाई गर्ल' के नाम से मशहूर श्रीदेवी आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 13 अगस्त, 2023 को श्रीदेवी का 60वां जन्मदिन है, उनकी निधन के 5 साल बाद गूगल डूडल अभी भी आज भी उन्हें याद करता है और उन्हें 'मिस्टर इंडिया' से लेकर 'इंग्लिश विंग्लिश' तक एक आइकोनिक एक्ट्रेसेस में से एक के रूप में मनाता है. इस खास मौके पर गूगल एक कलरफुल 'गूगल डूडल' के साथ 'हवा हवाई गर्ल' का 60 वां जन्मदिन मना रहा है.
गूगल ने खूबसूरत डूडल चित्र का श्रेय मुंबई की गेस्ट आर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी को दिया. श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी. गूगल ने डूडल के बारे में बताते हुए फिल्म इंडस्ट्री में उनके हसीन सफर के बारे में जानकारियां साझा की हैं. उसने बताया है, 'उन्हें बचपन में फिल्मों से प्यार हो गया और उन्होंने चार साल की उम्र में तमिल फिल्म 'कंधन करुणई' में अभिनय करना शुरू कर दिया. टेक दिग्गज ने आगे लिखा है, 'श्रीदेवी ने कई साउथ इंडियन लैंग्वेज सीखीं, जिससे उन्हें भारत के अन्य फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला.'
टेक दिग्गज के मुताबिक, श्रीदेवी ने 2000 के दशक की शुरुआत में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन बोर्ड ऑफ डारेक्टर टीम को ज्वॉइन कर लिया. लंबे समय के बाद खूबसूरत एक्ट्रेस ने 'इंग्लिश विंग्लिश' (2012) के बड़े पर्दे पर सक्सेसफुल वापसी की. भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मश्री' जैसे बड़े अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है. इसके बाद वह 2017 में क्राइम थ्रिलर 'मॉम' में एक प्रोटेक्टिव मदर की भूमिका निभाती नजर आई. इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया.
श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था, और उनका जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. श्रीदेवी ने अपने करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. 2018 में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह गई.