मुंबई: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के ब्लू टिक फैसले ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. गुस्सा हो या झटका इससे तमाम मशहूर हस्तियां गुजर रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम सितारों की हाथ से ब्लू टिक फिसल गया है. लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक के ट्विटर अकाउंट से हटने पर अमिताभ बच्चन के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम सितारों का रिएक्शन सामने आया. इसमें शाहिद कपूर का रिएक्शन देखने लायक है, जहां एलन मस्क पर अपना गुस्सा उतारते हुए शाहिद ने अपने सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' के कैरेक्टर के साथ सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट किया है, बिना मिस किए देखें यहां.
-
Mere blue tick ko kisne touch kiya… Elon, tu wahi ruk main aaraha hu.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Haha 😂 https://t.co/fuzsEUds9o
">Mere blue tick ko kisne touch kiya… Elon, tu wahi ruk main aaraha hu.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 21, 2023
Haha 😂 https://t.co/fuzsEUds9oMere blue tick ko kisne touch kiya… Elon, tu wahi ruk main aaraha hu.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 21, 2023
Haha 😂 https://t.co/fuzsEUds9o
बता दें कि अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शाहिद कपूर ने एक ट्विट को मेंशन कर पोस्ट किया है. उन्होंने कबीर सिंह की होली वाली एंग्री सीन तस्वीर के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरे ब्लू टिक को किसने छूने की कोशिश की ...एलन तू वहीं रूक मैं आ रहा हूं'. इसके साथ ही कबीर सिंह एक्टर ने लॉफिंग टेक्सट हाहाहा भी लिखा. शेयर्ड यह सीन फिल्म का बेहद फेमस हिस्सा रहा है, जिसमें शाहिद गुस्से से लाल नजर आ रहे हैं.
बता दें कि मेंबर फीस का भुगतान नहीं करने की वजह से मशहूर हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए गए. फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान, भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सेलेब्रिटीज को अपना वेरिफाइड स्टेटस फिर से हासिल करने के लिए अब हर महीने एक निश्चित रकम का भुगतान करना होगा.