हैदराबाद : शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान के 30 अगस्त को चेन्नई में होने जा रहे प्री-रिलीज इवेंट के लिए कमर कस ली है. वहीं, X (पहले ट्विटर) पर जवान के प्री-रिलीज इवेंट को लेकर खूब हल्ला हो रहा है. इधर, फैंस चेन्नई में शाहरुख खान का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इवेंट से जमकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. यह इवेंट आज 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे यानी बस थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है. इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी सुहाना खान की एक खूबसूरत तस्वीर सोशलम मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में सुहाना खान कैमरे के सामने बैठीं मुस्कुरा रही हैं.
शाहरुख खान को बेटी पर हुआ गर्व
बेटी सुहाना खान की अडोरेबल तस्वीर शेयर कर शाहरुख खान ने लिखा है, मैं आपको अपने फेवरेट प्लेस कैमरे के सामने के सामने देखकर खुश हूं, आप सहज और खूबसूरत दिख रही हो, सच में खूब ग्लो कर रही हो, आप पर मुझे गर्व है, लेकिन आपकी कोस्टर द कैट को शायद कैमरे के सामने आने के लिए थोड़ी सी कोचिंग की जरूरत है..हाहाहा.
बता दें, शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म का लंबे अरसे बाद रिलीज डेट का एलान किया गया है. बता दें, द आर्चीज मौजूदा साल की 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. अपने डेब्यू को सुहाना खान बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें : SRK : लाडली सुहाना खान पर शाहरुख को हुआ गर्व, पत्नी गौरी खान से बोले- परवरिश तुम्हारी और डिंपल मेरे