ETV Bharat / entertainment

Raveena tandon: रवीना संग बेटी राशा की तस्वीरें देख फैंस ने कहा- 'जुड़वां' - रवीना की बेटी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी के लिए प्री-ग्रेजुएशन डिनर रखा, जिसमें उनके करीबी और प्रिय लोग शामिल हुए. इस मौके पर रवीना ने अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें दोनों मां-बेटी हू-ब-हू लग रही हैं.

fans called raveena-rasha twins
फैंस ने रवीना टंडन-राशा को कहा जुड़वां
author img

By

Published : May 21, 2023, 1:24 PM IST

मुंबई: रवीना टंडन और पति अनिल थडानी ने बेटी राशा थडानी के लिए प्री-ग्रेजुएशन डिनर रखा था. इस कपल ने शनिवार को अपने कुछ करीबी और प्रियजनों को मौके पर इनवाइट किया था. जिनकी तस्वीरें रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कींं. इनमें से कुछ तस्वीरें रवीना और उनकी बेटी राशा की साथ में हैं. इन फोटोज को देखते ही रवीना और राशा की तारीफ करने से फैंस खुद को रोक नहीं पाए.

तस्वीरें शेयर करते हुए रवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'और अब ये सभी घोंसले से बाहर उड़ने के लिए तैयार हैं.' उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा प्री-ग्रेजुएशन डिनर और पेरेंट टीचर डिनर.' तस्वीरों में रवीना और राशा की कुछ सेल्फी भी शामिल हैं, जिसमें रवीना स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गुलाबी साड़ी पहनी नजर आईं. वहीं, राशा ने पीले रंग का सलवार सूट पहना था. सेल्फी में दोनों खूबसूरत लगने के साथ ही काफी सिमिलर भी लग रही हैं.

रवीना के प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरों को पसंद किया और उनमें से एक फैन ने कमेंट किया, 'दूसरी रवीना तैयार'. एक और ने लिखा, 'जुड़वां टंडन'. तो वहीं, एक फैन ने यह भी पूछा, 'वो आपकी बहन हैं?' एक कमेंट में यह भी पढ़ा गया 'आइब्रोज, आंखें, नाक, बाल... सब कुछ एक-दूसरे से मेल खा रहा हैं. मां और बेटी की सिर्फ उम्र अलग है, लेकिन खूबसूरती वही है.'

रवीना और राशा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की सराहना करने से कभी नहीं चुकती. पिछले महीने, राशा अपने पिता अनिल थडानी और भाई रणबीर थडानी के साथ राष्ट्रपति भवन गईं थी. जहां उनकी मां यानि रवीना को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. राशा ने समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुये अपनी मां के लिये एक नोट लिखा, 'पद्मश्री पुरस्कार, भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं. आपके लिए ये साल कितना अच्छा रहा है. आप अपनी सफलताओं का श्रेय दूसरों को भी देती हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि आपने बहुत मेहनत से इस सफलता को हासिल किया है. आपको जो भी सफलता, प्यार और सम्मान मिल रहा है, आप उसकी हकदार हैं. और मैं आपकी बेटी होने पर काफी गर्व महसूस करती हूं.'

यह भी पढ़ें: Raveena Tandon: रवीना के दिल में आज भी है अक्षय कुमार के लिए इज्जत, बोलीं- वो बॉलीवुड में सबसे...

मुंबई: रवीना टंडन और पति अनिल थडानी ने बेटी राशा थडानी के लिए प्री-ग्रेजुएशन डिनर रखा था. इस कपल ने शनिवार को अपने कुछ करीबी और प्रियजनों को मौके पर इनवाइट किया था. जिनकी तस्वीरें रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कींं. इनमें से कुछ तस्वीरें रवीना और उनकी बेटी राशा की साथ में हैं. इन फोटोज को देखते ही रवीना और राशा की तारीफ करने से फैंस खुद को रोक नहीं पाए.

तस्वीरें शेयर करते हुए रवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'और अब ये सभी घोंसले से बाहर उड़ने के लिए तैयार हैं.' उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा प्री-ग्रेजुएशन डिनर और पेरेंट टीचर डिनर.' तस्वीरों में रवीना और राशा की कुछ सेल्फी भी शामिल हैं, जिसमें रवीना स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गुलाबी साड़ी पहनी नजर आईं. वहीं, राशा ने पीले रंग का सलवार सूट पहना था. सेल्फी में दोनों खूबसूरत लगने के साथ ही काफी सिमिलर भी लग रही हैं.

रवीना के प्रशंसकों ने उनकी तस्वीरों को पसंद किया और उनमें से एक फैन ने कमेंट किया, 'दूसरी रवीना तैयार'. एक और ने लिखा, 'जुड़वां टंडन'. तो वहीं, एक फैन ने यह भी पूछा, 'वो आपकी बहन हैं?' एक कमेंट में यह भी पढ़ा गया 'आइब्रोज, आंखें, नाक, बाल... सब कुछ एक-दूसरे से मेल खा रहा हैं. मां और बेटी की सिर्फ उम्र अलग है, लेकिन खूबसूरती वही है.'

रवीना और राशा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की सराहना करने से कभी नहीं चुकती. पिछले महीने, राशा अपने पिता अनिल थडानी और भाई रणबीर थडानी के साथ राष्ट्रपति भवन गईं थी. जहां उनकी मां यानि रवीना को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. राशा ने समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुये अपनी मां के लिये एक नोट लिखा, 'पद्मश्री पुरस्कार, भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैं. आपके लिए ये साल कितना अच्छा रहा है. आप अपनी सफलताओं का श्रेय दूसरों को भी देती हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि आपने बहुत मेहनत से इस सफलता को हासिल किया है. आपको जो भी सफलता, प्यार और सम्मान मिल रहा है, आप उसकी हकदार हैं. और मैं आपकी बेटी होने पर काफी गर्व महसूस करती हूं.'

यह भी पढ़ें: Raveena Tandon: रवीना के दिल में आज भी है अक्षय कुमार के लिए इज्जत, बोलीं- वो बॉलीवुड में सबसे...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.