ETV Bharat / entertainment

WATCH : कैटरीना कैफ के लिए फूल लाया था फैन, सलमान खान बोले- विक्की कौशल लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरे को - Tiger 3 Event

Tiger 3 Success Event : टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में सलमान खान ने विक्की कौशल को लेकर किससे बोले सलमान खान 'वो लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरे को' , यहां जानें

Salman Khan and Vicky Kaushal
सलमान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 1:35 PM IST

मुंबई : सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री तो उनके फैंस के दिलों में समा चुकी है. रील लाइफ में भले ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से सलमान खान रोमांस करते नजर आते हैं, लेकिन कैटरीना के रियल लाइफ हीरो तो विक्की कौशल ही हैं. अब सलमान खान ने भी मान लिया है कि विक्की कौशल के आगे कोई नहीं बोल सकता है. जी हां, यह हम नहीं बल्कि खुद सलमान खान ने इशारा किया है. दरअसल, सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आए.

यहां, सलमान, इमरान और कैटरीना कैफ ने फैंस से जमकर बातचीत की. वहीं, एक फेन की बात पर सलमान खान ने विक्की कौशल के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि कैटरीना कैफ के चेहरे पर एकदम से लाली आ गई.

सलमान खान ने विक्की कौशल को बताया सॉलिड

बता दें, वीडियो में सलमान खान एक फैन से यह कहते हुए दिख रहे हैं, यह बुके मेरे लिए लाया है, लेकिन मुझे लगा तो कैटरीना के लिए लेकर आया है, वो लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरे को.

सलमान ने किया कैटरीना संग डांस

वहीं, इस इवेंट में सलमान-कैटरीना ने सॉन्ग लेके प्रभु का नाम पर जमकर ठुमके लगाए. इतना ही नहीं, सलमान खान ने कैटरीना को टाइगर का मफलर भी गले में डाला.

सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?

फैंस से भरे इस इवेंट में सलमान खान की एक फैन जोर-जोर से यह कहती है कि सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?. इस पर सलमान खान ने कहा कि खुद ही बोल रही है और फिर कह रही है कि सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?

ये भी पढे़ं : WATCH : 'टाइगर 3' की सक्सेस से सलमान खान को हुई इतनी खुशी, इमरान हाशमी को कर बैठे KISS, देखती रह गईं कैटरीना कैफ

मुंबई : सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री तो उनके फैंस के दिलों में समा चुकी है. रील लाइफ में भले ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से सलमान खान रोमांस करते नजर आते हैं, लेकिन कैटरीना के रियल लाइफ हीरो तो विक्की कौशल ही हैं. अब सलमान खान ने भी मान लिया है कि विक्की कौशल के आगे कोई नहीं बोल सकता है. जी हां, यह हम नहीं बल्कि खुद सलमान खान ने इशारा किया है. दरअसल, सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आए.

यहां, सलमान, इमरान और कैटरीना कैफ ने फैंस से जमकर बातचीत की. वहीं, एक फेन की बात पर सलमान खान ने विक्की कौशल के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि कैटरीना कैफ के चेहरे पर एकदम से लाली आ गई.

सलमान खान ने विक्की कौशल को बताया सॉलिड

बता दें, वीडियो में सलमान खान एक फैन से यह कहते हुए दिख रहे हैं, यह बुके मेरे लिए लाया है, लेकिन मुझे लगा तो कैटरीना के लिए लेकर आया है, वो लंबा चौड़ा है, बहुत मारेगा तेरे को.

सलमान ने किया कैटरीना संग डांस

वहीं, इस इवेंट में सलमान-कैटरीना ने सॉन्ग लेके प्रभु का नाम पर जमकर ठुमके लगाए. इतना ही नहीं, सलमान खान ने कैटरीना को टाइगर का मफलर भी गले में डाला.

सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?

फैंस से भरे इस इवेंट में सलमान खान की एक फैन जोर-जोर से यह कहती है कि सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?. इस पर सलमान खान ने कहा कि खुद ही बोल रही है और फिर कह रही है कि सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?

ये भी पढे़ं : WATCH : 'टाइगर 3' की सक्सेस से सलमान खान को हुई इतनी खुशी, इमरान हाशमी को कर बैठे KISS, देखती रह गईं कैटरीना कैफ
Last Updated : Nov 18, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.