मुंबई : सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान आवतरमानी उर्फ ओरी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. सोशल मीडिया पर आग से भी तेज वायरल होने वाले ओरी ने एक बार फिर सबकी नजरें अपनी ओर करने का काम किया है. ओरी क्रिसमस सेलिब्रेशन पर एक बार फिर स्टार्स और स्टारकिड्स संग नजर आए हैं. ओरी ने 26 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर अभी थोड़ी देर पहले ही अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों से अपनी इंस्टाग्राम वॉल सजाई है.
ओरी का क्रिसमस सेलिब्रेशन
ओरी के क्रिसमस सेलिब्रेशन में अनन्या पांडे, सुहाना खान, उर्फी जावेद, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अरहान खान, सुहैल खान का बेटा, खुशी कपूर समेत कई स्टारकिड्स शामिल हुए. इन तस्वीरों को शेयर कर ओरी ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, इस क्रिसमस पर स्पष्ट रूप से कुछ के लिए कंपनेशट किया गया. इन तस्वीरों ने अब सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ ली है.
ओरी को सांता की ड्रेस में भी देखा जा रहा है. एक वीडियो में वह अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस से चर्चा में रहने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद संग दिख रहे हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा को ग्रीन रंग के कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. वहीं, सुहाना खान ने लाइट ओलिव कलर वन-पीस ड्रेस पहनी हुई है. इधर, अनन्या पांड ने डेनिम शॉर्ट्स पर बेबी पिंक और रेड कलर स्वेटशर्ट पहनी है.
बता दें, ओरी बी-टाउन की हर पार्टी में नजर आते हैं. ओरी एकदम तेजी से चर्चा में आए हैं. ओरी ने हाल ही में सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में आकर बताया था कि उन्हें हाई-प्रोफाइल पार्टी में बुलाया जाता है और उनके साथ फोटो क्लिक कराने का उन्हें 15 से 20 लाख रुपये मिलते हैं. ओरी के पास पांच मैनेजर भी हैं, जिन्हें वह मोटी सैलरी देते हैं. शो में इतना सुनने के बाद सलमान खान के भी होश उड़ गये थे.