ETV Bharat / entertainment

इस साउथ एक्ट्रेस का खुलासा, 6 साल से पीछे पड़ा ये शख्स 30 नंबरों से कर चुका है फोन

साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक अंजान शख्स ने 30 अलग-अलग नबंरों से कॉल कर उनसे शादी करने की बात कर रहा था और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है.

Etv Bharatसाउथ एक्ट्रेस
Etv Bharatसाउथ एक्ट्रेस
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 4:40 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नित्या मेनन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, नित्या को जो शख्स बेहद पसंद करता था और उनसे शादी करना चाहता था, जिसे लेकर कई सुर्खियां बनी थी, इस पर अब नित्या का रिएक्शन आया है. इस बाबत नित्या ने एक वीडियो में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ उनके अपोजिट ‘ब्रीद इन टू द शैडो’ में नजर आई नित्या को लेकर संतोष वार्के ने कहा था कि वह एक्ट्रेस को बहुत पसंद करता है और उनसे शादी करना चाहता है. अब एक वीडियो के जरिए नित्या ने कई बातें बताई हैं.

नित्या ने वीडियो में दी सफाई

जब नित्या को इस खबर की भनक लगीं कि वह शादी करने जा रही हैं तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि यह महज एक अफवाह और ऐसा कुछ भी नहीं है. नित्या ने बताया कि अभी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है. हालांकि, जब वो अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मीडिया के सामने आईं तो मीडिया ने भी उनसे यही सवाल किया. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने संतोष वार्के का नाम लेते हुए कहा कि वो उन्हें शादी के नाम से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है.

इतने नंबरों से कर चुका है कॉल

नित्या ने मीडिया में बेबाकी से बताया, संतोष वार्के नाम का शख्स उन्हें 30 अलग-अलग नंबरों से फोन करता था और वो कहता था कि वह मुझसे प्यार करता है और पिछले 6 साल से मुझे परेशान कर रखा है और हर बार ये कहता है कि मुझसे प्यार करता है. मैंने भी उन सभी नंबर्स को ब्लॉक कर दिया है.

एक्ट्रेस के माता-पिता भी परेशान

नित्या ने बताया कि उसने मुझे ही नहीं बल्कि मेरे पैरेंट्स को भी फोन करके दुखी किया था. मेरे माता-पिता ने मुझे उसकी पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा था कि लेकिन उसका करियर बर्बाद ना हो जाए इसलिए छोड़ दिया, लेकिन अब वह बहुत परेशान कर रहा है.

संतोष वार्के का आरोपों पर रिएक्शन

मीडिया की मानें तो, नित्या के इन आरोपों पर संतोष ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उसने कहा है, 'नित्या ने जैसा बताया कि मैंने उन्हें अलग-अलग 30 नंबरों से कॉल किए हैं, यह बताइए एक अकेला व्यक्ति 30 अलग-अलग नंबर कैसे ले सकता है.

ये भी पढे़ं : फहाद फासिल ने पत्नी संग मनाया बर्थडे, केक काटने की सामने आईं तस्वीरें

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नित्या मेनन को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, नित्या को जो शख्स बेहद पसंद करता था और उनसे शादी करना चाहता था, जिसे लेकर कई सुर्खियां बनी थी, इस पर अब नित्या का रिएक्शन आया है. इस बाबत नित्या ने एक वीडियो में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ उनके अपोजिट ‘ब्रीद इन टू द शैडो’ में नजर आई नित्या को लेकर संतोष वार्के ने कहा था कि वह एक्ट्रेस को बहुत पसंद करता है और उनसे शादी करना चाहता है. अब एक वीडियो के जरिए नित्या ने कई बातें बताई हैं.

नित्या ने वीडियो में दी सफाई

जब नित्या को इस खबर की भनक लगीं कि वह शादी करने जा रही हैं तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि यह महज एक अफवाह और ऐसा कुछ भी नहीं है. नित्या ने बताया कि अभी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है. हालांकि, जब वो अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मीडिया के सामने आईं तो मीडिया ने भी उनसे यही सवाल किया. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने संतोष वार्के का नाम लेते हुए कहा कि वो उन्हें शादी के नाम से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है.

इतने नंबरों से कर चुका है कॉल

नित्या ने मीडिया में बेबाकी से बताया, संतोष वार्के नाम का शख्स उन्हें 30 अलग-अलग नंबरों से फोन करता था और वो कहता था कि वह मुझसे प्यार करता है और पिछले 6 साल से मुझे परेशान कर रखा है और हर बार ये कहता है कि मुझसे प्यार करता है. मैंने भी उन सभी नंबर्स को ब्लॉक कर दिया है.

एक्ट्रेस के माता-पिता भी परेशान

नित्या ने बताया कि उसने मुझे ही नहीं बल्कि मेरे पैरेंट्स को भी फोन करके दुखी किया था. मेरे माता-पिता ने मुझे उसकी पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा था कि लेकिन उसका करियर बर्बाद ना हो जाए इसलिए छोड़ दिया, लेकिन अब वह बहुत परेशान कर रहा है.

संतोष वार्के का आरोपों पर रिएक्शन

मीडिया की मानें तो, नित्या के इन आरोपों पर संतोष ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उसने कहा है, 'नित्या ने जैसा बताया कि मैंने उन्हें अलग-अलग 30 नंबरों से कॉल किए हैं, यह बताइए एक अकेला व्यक्ति 30 अलग-अलग नंबर कैसे ले सकता है.

ये भी पढे़ं : फहाद फासिल ने पत्नी संग मनाया बर्थडे, केक काटने की सामने आईं तस्वीरें

Last Updated : Aug 8, 2022, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.