ETV Bharat / entertainment

मलाइका अरोड़ा के 7 शॉकिंग खुलासे, तलाक की असल वजह समेत जानें BF अर्जुन संग क्या है फ्यूचर प्लान - मलाइका अरोड़ा तलाक

Malaika Arora Show Moving in with Malaika में मलाइका अरोड़ा ने पूर्व पति अरबाज खान से तलाक की असल वजह बताई है और साथ ही बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग शादी और बच्चों को लेकर फ्यूचर प्लान समेत कई पर्सनल और प्रोफेशनल शॉकिंग खुलासे किये हैं.

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 4:25 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा का पहला शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Malaika Arora Show Moving in with Malaika) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से स्ट्रीम हो गया है. मलाइका ने अपने पहले ही शो से शॉकिंग खुलासे कर फिल्म जगत और सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया है. पहले शो में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और मलाइका अरोड़ा के बीच प्रोफेशनल और पर्सनल कई राजों से पर्दा हठा. मलाइका ने पहले ही एपिसोड पर अरबाज खान संग अपने तलाक की असल वजह बताई, तो वहीं यह भी बताया कि मौजूदा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग शादी और बच्चों को लेकर क्या उनका फ्यूचर प्लान क्या-क्या हैं. आइए विस्तार से जानते हैं मलाइका अरोड़ा से जुड़े इन शॉकिंग खुलासों के बारे में.

  • प्रोफेशनल शॉकिंग खुलासे

सॉन्ग 'छैया-छैया' के लिए़ नहीं थी पहली पसंद

शाहरुख खान और मनीषा कोइराला स्टारर और मणिरत्नम निर्देशित फिल्म 'दिल से' का आइकॉनिक गाना 'छैया-छैया' में शाहरुख खान के साथ डांस करने के लिए मलाइका अरोड़ा पहली पसंद नहीं थीं. जी हां, शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में बोलते हुए फराह खान ने इस बात का खुलासा किया है. फराह खान ने बताया है कि सॉन्ग 'छैया-छैया' के लिए शिल्पा शेट्टी और शिल्पा शिरोडकर से बात की जा रही थी, लेकिन बाद में यह रोल मलाइका को मिला. शाहरुख और मलाइका का यह गाना आज भी हिट और सदाबहार सॉन्ग है. शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि मोटी होने के चलते उन्हें ये रोल नहीं मिला और शिल्पा शेट्टी ने चलती रेल पर डर होने का फोबिया बता इस रोल को करने से मना कर दिया था.

छैया छैया सॉन्ग
छैया छैया सॉन्ग

फिल्मों में क्यों नहीं किया काम

सुपरहिट सॉन्ग 'छैया-छैया' के बाद मलाइका अरोड़ा को ना के बराबर ही फिल्में और गानों में देखा गया. जब मलाइका से फराह खान ने इसकी वजह जाननी चाही तो मलाइका ने बताया, 'मुझे फिल्मों की शूटिंग के दौरान डायलॉग्स बोलने में बहुत दिक्कत होती है, क्योंकि फिल्मी डायलॉग्स को याद कर और फिर उसे सेट पर कई लोगों के सामने बोलना मेरे लिए कंफर्टेबल नहीं हो पाया, मैं इंमोशंस वाले डायलॉग्स भी नहीं बोल पाती हूं'.

शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए किसने प्रेरित किया?

मलाइका पहली बार कोई शो लाई हैं. बता दें, मलाइका अरोड़ा आज 49 साल की हो रही हैं, लेकिन इतने लंबे पीरियड में उन्हें बहुत कम फिल्मी पर्दे पर देखा गया है. जब फराह ने पूछा की आपको इस शो के बारे में कैसे ख्याल आया तो, मलाइका ने अपने इकलौते बेटे अरहान खान का नाम किया है. मलाइका ने बताया कि इस शो के लिए उनके बेटे अरहान ने उन्हें खूब सपोर्ट किया है.

मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान संग
मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान संग
  • पर्सनल शॉकिंग खुलासे

अरबाज खान से तलाक की बताई असल वजह

मलाइका ने प्रोफेशनल के बाद पर्सनल लाइफ पर भी शॉकिंग कई खुलासे किये. मलाइका ने एक्टर अरबाज खान से 19 साल की शादी टूटने की असल वजह का साफ-साफ खुलासा किया. बता दें, साल 1998 में मलाइका-अरबाज की शादी हुई थी और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. मलाइका ने अरबाज खान से तलाक की वजहों में सबसे बड़ी वजह यह बताई कि दोनों के बीच खूब कलह और किचकिच होने लगी थी. मलाइका ने कहा, 'मैं बहुत छोटी थी. मैं भी बदल गई. मैं लाइफ में अलग-अलग चीजें करना चाहती थीं और मुझे लगता है कि वाकई में आज हम बेहतर लोग हैं, फिल्म 'दबंग' रिलीज होने तक भी हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उसके बाद 'हम लोग बहुत चिड़चिड़े और अलग-अलग होने लगे'.

पूर्व पति अरबाज खान संग मलाइका अरोड़ा
पूर्व पति अरबाज खान संग मलाइका अरोड़ा

किसने किया था पहले प्रपोज?

अरबाज खान से तलाक की वजह बताने के दौरान मलाइका अरोड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया दोनों में से किसने प्रपोज किया. मलाइका ने बताया, 'मैंने ही अरबाज को प्रपोज किया था. कोई नहीं जानता इस बारे में. अरबाज ने मुझे प्रपोज नहीं किया था. यह अलग तरीका था. मैंने असल में कहा था, 'मैं शादी करना चाहती हूं. क्या आप तैयार हैं?, इतना सुनने के बाद अरबाज बड़े प्यार से मुड़े और मुझसे कहा, 'तुम दिन और जगह चुन लो', इसके बाद हम दोनों शादी कर ली.

कैसा है अर्जुन कपूर का व्यवहार?

बता दें, मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन संग रिश्ते में आने के बाद से लगातार ट्रोल हो रही हैं. शायद यही वजह है कि ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए मलाइका को अपना यह शो लाना पड़ा, ताकि वो दुनिया की इस सोच पर गलत साबित कर सके. फराह खान ने भी शो में असल टॉपिक (मलाइका-अर्जुन रिलेशनशिप) पर मलाइका से खुलकर चर्चा की. शो में मलाइका अरोड़ा ने मौजूदा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को बहुत केयरिंग बताया है.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

शो में फराह खान ने मलाइका से पूछा कि अर्जुन संग रिश्ते पर सोशल मीडिया पर कही जाने वाली तमात बातों को आप कैसे डील करती हैं. इस पर मलाइका ने जवाब दिया कि यह मेरे लिए बहुत कठिन है, क्योंकि आए दिन मुझे किसी ना किसी तंज का सामना करना पड़ता है. मैं अपने बारे में सुनती हूं कि अरे तुम तो अर्जुन कपूर से इतनी बड़ी हो, लेकिन जब मर्द उम्र में अपने से 20 या 30 साल छोटी लड़की से शादी करता है, तो उसे वाहवाही मिलती है. उन्हें ऐसा महसूस कराया जाता है कि उनसे बड़ा कोई राजा नहीं, लेकिन जब औरत उम्र में अपने से छोटे लड़के से अटैच होती है, तो उसे बुरा कहा जाता है. मलाइका ने आगे कहा, 'आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन संग रिश्ते पर सबसे ज्यादा कटाक्ष मेरे अपने ने ही मुझे किया है, मुझे बाहरवालों की परवाह नहीं, लेकिन अपने कहते हैं तो दिल दुखता है'.

50 की उम्र में शादी और फिर मां बनेंगी मलाइका?

मलाइका के इतने कहने के बाद फराह टॉपिक बदलती हैं और मलाइका से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में जानती हैं. फराह दोस्त मलाइका से सवाल करती हैं, क्या आपका दोबारा शादी करने का प्लान है? क्या आप बच्चे चाहती हो? इस सवाल के जवाब के दौरान मलाइका के चेहरे पर कॉन्फिडेंस दिखा और उन्होंने कहा, 'देखों यह तो सब नैचुरल है और हमने इस पर बात भी की है, जाहिर सी बात है जब हम रिलेशन में होते हैं, तो इन सब चीजों पर सोचना भी जरूरी हो जाता है, लेकिन जहां तक मैं समझती हूं, रिलेशनशिप के मामले में मैं बहुत बेहतर हूं'.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

बता दें, साल 2017 में अरबाज खान से तलाक के कुछ समय के बाद से मलाइका और अर्जुन के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. ऐसे में काफी समय बीत जाने के बाद अर्जुन और मलाइका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. अब अर्जुन-मलाइका खुल्लम खुल्ला घूमते हैं और अपने रोमांटिक पलों की तस्वीरें फैंस संग शेयर करते हैं.

ये भी पढे़ं : बच्चन खानदान में नव्या नवेली नंदा के जन्मदिन का जश्न, परिजनों से मिल रही खूब बधाई

हैदराबाद : बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा का पहला शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Malaika Arora Show Moving in with Malaika) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से स्ट्रीम हो गया है. मलाइका ने अपने पहले ही शो से शॉकिंग खुलासे कर फिल्म जगत और सोशल मीडिया पर धमाका मचा दिया है. पहले शो में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और मलाइका अरोड़ा के बीच प्रोफेशनल और पर्सनल कई राजों से पर्दा हठा. मलाइका ने पहले ही एपिसोड पर अरबाज खान संग अपने तलाक की असल वजह बताई, तो वहीं यह भी बताया कि मौजूदा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग शादी और बच्चों को लेकर क्या उनका फ्यूचर प्लान क्या-क्या हैं. आइए विस्तार से जानते हैं मलाइका अरोड़ा से जुड़े इन शॉकिंग खुलासों के बारे में.

  • प्रोफेशनल शॉकिंग खुलासे

सॉन्ग 'छैया-छैया' के लिए़ नहीं थी पहली पसंद

शाहरुख खान और मनीषा कोइराला स्टारर और मणिरत्नम निर्देशित फिल्म 'दिल से' का आइकॉनिक गाना 'छैया-छैया' में शाहरुख खान के साथ डांस करने के लिए मलाइका अरोड़ा पहली पसंद नहीं थीं. जी हां, शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में बोलते हुए फराह खान ने इस बात का खुलासा किया है. फराह खान ने बताया है कि सॉन्ग 'छैया-छैया' के लिए शिल्पा शेट्टी और शिल्पा शिरोडकर से बात की जा रही थी, लेकिन बाद में यह रोल मलाइका को मिला. शाहरुख और मलाइका का यह गाना आज भी हिट और सदाबहार सॉन्ग है. शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि मोटी होने के चलते उन्हें ये रोल नहीं मिला और शिल्पा शेट्टी ने चलती रेल पर डर होने का फोबिया बता इस रोल को करने से मना कर दिया था.

छैया छैया सॉन्ग
छैया छैया सॉन्ग

फिल्मों में क्यों नहीं किया काम

सुपरहिट सॉन्ग 'छैया-छैया' के बाद मलाइका अरोड़ा को ना के बराबर ही फिल्में और गानों में देखा गया. जब मलाइका से फराह खान ने इसकी वजह जाननी चाही तो मलाइका ने बताया, 'मुझे फिल्मों की शूटिंग के दौरान डायलॉग्स बोलने में बहुत दिक्कत होती है, क्योंकि फिल्मी डायलॉग्स को याद कर और फिर उसे सेट पर कई लोगों के सामने बोलना मेरे लिए कंफर्टेबल नहीं हो पाया, मैं इंमोशंस वाले डायलॉग्स भी नहीं बोल पाती हूं'.

शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए किसने प्रेरित किया?

मलाइका पहली बार कोई शो लाई हैं. बता दें, मलाइका अरोड़ा आज 49 साल की हो रही हैं, लेकिन इतने लंबे पीरियड में उन्हें बहुत कम फिल्मी पर्दे पर देखा गया है. जब फराह ने पूछा की आपको इस शो के बारे में कैसे ख्याल आया तो, मलाइका ने अपने इकलौते बेटे अरहान खान का नाम किया है. मलाइका ने बताया कि इस शो के लिए उनके बेटे अरहान ने उन्हें खूब सपोर्ट किया है.

मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान संग
मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान संग
  • पर्सनल शॉकिंग खुलासे

अरबाज खान से तलाक की बताई असल वजह

मलाइका ने प्रोफेशनल के बाद पर्सनल लाइफ पर भी शॉकिंग कई खुलासे किये. मलाइका ने एक्टर अरबाज खान से 19 साल की शादी टूटने की असल वजह का साफ-साफ खुलासा किया. बता दें, साल 1998 में मलाइका-अरबाज की शादी हुई थी और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया. मलाइका ने अरबाज खान से तलाक की वजहों में सबसे बड़ी वजह यह बताई कि दोनों के बीच खूब कलह और किचकिच होने लगी थी. मलाइका ने कहा, 'मैं बहुत छोटी थी. मैं भी बदल गई. मैं लाइफ में अलग-अलग चीजें करना चाहती थीं और मुझे लगता है कि वाकई में आज हम बेहतर लोग हैं, फिल्म 'दबंग' रिलीज होने तक भी हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उसके बाद 'हम लोग बहुत चिड़चिड़े और अलग-अलग होने लगे'.

पूर्व पति अरबाज खान संग मलाइका अरोड़ा
पूर्व पति अरबाज खान संग मलाइका अरोड़ा

किसने किया था पहले प्रपोज?

अरबाज खान से तलाक की वजह बताने के दौरान मलाइका अरोड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया दोनों में से किसने प्रपोज किया. मलाइका ने बताया, 'मैंने ही अरबाज को प्रपोज किया था. कोई नहीं जानता इस बारे में. अरबाज ने मुझे प्रपोज नहीं किया था. यह अलग तरीका था. मैंने असल में कहा था, 'मैं शादी करना चाहती हूं. क्या आप तैयार हैं?, इतना सुनने के बाद अरबाज बड़े प्यार से मुड़े और मुझसे कहा, 'तुम दिन और जगह चुन लो', इसके बाद हम दोनों शादी कर ली.

कैसा है अर्जुन कपूर का व्यवहार?

बता दें, मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन संग रिश्ते में आने के बाद से लगातार ट्रोल हो रही हैं. शायद यही वजह है कि ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए मलाइका को अपना यह शो लाना पड़ा, ताकि वो दुनिया की इस सोच पर गलत साबित कर सके. फराह खान ने भी शो में असल टॉपिक (मलाइका-अर्जुन रिलेशनशिप) पर मलाइका से खुलकर चर्चा की. शो में मलाइका अरोड़ा ने मौजूदा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को बहुत केयरिंग बताया है.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

शो में फराह खान ने मलाइका से पूछा कि अर्जुन संग रिश्ते पर सोशल मीडिया पर कही जाने वाली तमात बातों को आप कैसे डील करती हैं. इस पर मलाइका ने जवाब दिया कि यह मेरे लिए बहुत कठिन है, क्योंकि आए दिन मुझे किसी ना किसी तंज का सामना करना पड़ता है. मैं अपने बारे में सुनती हूं कि अरे तुम तो अर्जुन कपूर से इतनी बड़ी हो, लेकिन जब मर्द उम्र में अपने से 20 या 30 साल छोटी लड़की से शादी करता है, तो उसे वाहवाही मिलती है. उन्हें ऐसा महसूस कराया जाता है कि उनसे बड़ा कोई राजा नहीं, लेकिन जब औरत उम्र में अपने से छोटे लड़के से अटैच होती है, तो उसे बुरा कहा जाता है. मलाइका ने आगे कहा, 'आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि अर्जुन संग रिश्ते पर सबसे ज्यादा कटाक्ष मेरे अपने ने ही मुझे किया है, मुझे बाहरवालों की परवाह नहीं, लेकिन अपने कहते हैं तो दिल दुखता है'.

50 की उम्र में शादी और फिर मां बनेंगी मलाइका?

मलाइका के इतने कहने के बाद फराह टॉपिक बदलती हैं और मलाइका से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में जानती हैं. फराह दोस्त मलाइका से सवाल करती हैं, क्या आपका दोबारा शादी करने का प्लान है? क्या आप बच्चे चाहती हो? इस सवाल के जवाब के दौरान मलाइका के चेहरे पर कॉन्फिडेंस दिखा और उन्होंने कहा, 'देखों यह तो सब नैचुरल है और हमने इस पर बात भी की है, जाहिर सी बात है जब हम रिलेशन में होते हैं, तो इन सब चीजों पर सोचना भी जरूरी हो जाता है, लेकिन जहां तक मैं समझती हूं, रिलेशनशिप के मामले में मैं बहुत बेहतर हूं'.

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

बता दें, साल 2017 में अरबाज खान से तलाक के कुछ समय के बाद से मलाइका और अर्जुन के अफेयर के चर्चे होने लगे थे. ऐसे में काफी समय बीत जाने के बाद अर्जुन और मलाइका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. अब अर्जुन-मलाइका खुल्लम खुल्ला घूमते हैं और अपने रोमांटिक पलों की तस्वीरें फैंस संग शेयर करते हैं.

ये भी पढे़ं : बच्चन खानदान में नव्या नवेली नंदा के जन्मदिन का जश्न, परिजनों से मिल रही खूब बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.