हैदराबाद : बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आ रही हैं. मलाइका ने हाल ही अपना पहला रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' से पर्दे पर वापसी की है. मलाइका का यह शो बेहद दिलचस्प है. यह शो बीती 5 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. शो के अभी तक सभी एपिसोड ने धमाका मचा दिया है. शो के जरिए मलाइका ने अपनी पहली शादी और तलाक के साथ-साथ बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लेकर ट्रोल करने वाले यूजर्स को भी करारा जवाब दे दिया है. अब मलाइका के इस शो में बॉलीवुड की 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही पहुंची हैं, लेकिन शो की पहली झलक देखने के बाद पता चलता है कि मलाइका और नोरा में कुछ खास जमी नहीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मलाइका और नोरा में हुई 'लड़ाई'
बता दें, मलाइका-नोरा के एपिसोड के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस प्रोमो में मलाइका और नोरा के बीच का कॉल्ड वार सबको नजर आ रहा है. बात यहां तक पहुंच जाती हैं कि नोरा नाराज होकर शो को छोड़कर चली जाती हैं और पास में बैठीं मलाइका भी उन्हें रोकती नहीं हैं.
करण जौहर का किया 'मुंह बंद'
मलाइका अरोड़ा के शो के इस प्रोमो की शुरुआत में करण जौहर को देखा जा रहा है, जो कि मलाइका से सीधे पूछते हैं कि वह शादी कब करेंगी. साथ ही करण ने मलाइका से यह भी पूछा कि जब लोग आपके बॉडी पार्ट्स पर सवाल करते हैं तो आपको कैसा लगता है. लेकिन मलाइका छूटते ही करण को कहती हैं कि वो उनका शो है और वो ही सवाल करेंगी.
शो छोड़कर भागीं नोरा फतेही?
इसके बाद प्रोमो के दूसरे पार्ट में नोरा फतेही के एपिसोड की झलक देखने को मिलती है. इस प्रोमो में नोरा के साथ कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी दिख रहे हैं. मलाइका शो में कहती नजर आ रही हैं कि नोरा कभी गर्म तो कभी नर्म स्वभाव वाली हैं. इससे पता चलता है कि नोरा का मूड बार-बार स्विंग होता है. इस बीच टेरेंस एक्ट्रेस नोरा और मलाइका को साथ में डांस करने की सलाह देते हैं. इसके बाद नोरा गुस्से में शो छोड़कर चली जाती हैं. पीछे-पीछे टेरेंस नोरा को मनाने की कोशिश करते हैं और वहीं मलाइका अपने पूरे टश्न में इस पर वाकया पर रिएक्ट करती हैं. प्रोमो देखने के बाद पता चलता है कि नोरा-मलाइका में कुछ भी ठीक नहीं हुआ है. आखिरकार पूरा मामला क्या है...ये तो शो को देखने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढे़ं : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान फिर हुए स्पॉट, रूमर्ड कपल यहां कर रहा था पार्टी