मुंबई: कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस से थिएटर आकर उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'तेजस' देखने की अपील की. कंगना की 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. इसीलिए 'क्वीन' ने फैंस से थिएटर आकर फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की है.
कंगना की 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन भी कुछ नहीं रहा. इसीलिए हाल ही में एक्ट्रेस ने सिनेमाघरों की इंपॉर्टेंस बताई. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे लोगों को सिनेमाघरों में जाने और अपने परिवार के साथ फिल्मों का अधिक आनंद लेने की जरूरत है. इसके साथ ही कंगना ने ऑडियंस से अपनी फिल्म तेजस देखने की अपील की.
वीडियो पोस्ट करने के साथ ही कंगना ने कैप्शन दिया,'कोविड से पहले भी, थिएटरों में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आ रही थी, कोविड के बाद यह गंभीर रूप से तेज हो गई है. कई थिएटर बंद हो रहे हैं और मुफ्त टिकट और कई उचित ऑफर के बाद भी दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट जारी है.
आप सभी से रिक्वेस्ट है कि फिल्में देखने के लिए थिएटर जाएं, नहीं तो थिएटर जो कि हमारे कल्चर का हिस्सा हैं, टिक नहीं पाएंगे. धन्यवाद.
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित 'तेजस' में कंगना रनौत ने लीड रोल प्ले किया है. यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित थी. इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं.