मुंबई: आर माधवन ने तमिल और हिंदी सिनेमा दोनों में अभिनय की एक मिसाल पेश की है. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, इसीलिये एक्टर के साथ ही वे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर भी है. उन्होंने एक अभिनेता के रूप में कई तरह के रोल फिल्मों में निभाए हैं. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने दुनिया में लाखों प्रशंसकों का दिल जीता है.
माधवन गुरुवार यानी 1 जून को अपना 53 वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से दर्शकों के दिलों में अपने लिये जगह बना ली थी. इस फिल्म में उनका मैडी नाम का किरदार दर्शकों के दिल में छाप छोड़ गया था. इसके बाद वे चॉकलेट बॉय की इमेज से फेमस हो गये. वहीं फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में माधवन ने मनु के रूप में एक एनआरआई डॉक्टर का रोल प्ले किया. जिसकी सादगी लोगों को काफी पसंद आई. प्रशंसक इस किरदार के प्रति आकर्षित हुए और उन्हें उससे प्यार हो गया. फिल्म में माधवन और कंगना रनौत के बीच की केमिस्ट्री को भी काफी सराहा गया था.
'साला खडूस' एक अभिनेता के रूप में माधवन की बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है. यह फिल्म आदि तोमर के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक असफल बॉक्सर से बॉक्सिंग ट्रेनर बन गया, जो एक प्रतिभाशाली युवा महिला बॉक्सर को कोचिंग देता है. माधवन ने इस फिल्म में अभिनय कर साबित कर दिया कि वह चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा सकते हैं.
फिल्म 'थ्री इडियट्स' में उन्होंने फरहान कुरैशी की भूमिका निभाई. जिसको लोगों का खूब प्यार मिला और माधवन घर-घर में छा गये. आज भी यह फिल्म लोगों की फेवरेट बनी हुई है. फिल्म में आमिर खान और शरमन जोशी भी मुख्य भूमिका में थे. वहीं हाल ही में रिलीज हुई नंबी नारायणन 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में आर माधवन ने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि फिल्म के निर्देशक और सह-लेखक के रूप में भी काम किया. हाल ही में उन्होंने आईफा 2023 में इसके लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है.