ETV Bharat / entertainment

Gandhi Godse Ek Yudh: 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का मोशन पोस्टर रिलीज, दिखा विचारों का युद्ध

बॉलीवुड के फेमस निर्देशक राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का (Gandhi Godse Ek Yuddh Motion poster) मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. मोशन पोस्टर में विचारों का युद्ध नजर आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 4:09 PM IST

मुंबई: निर्देशक राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का मोशन पोस्टर (Gandhi Godse Ek Yuddh Motion poster) आज (मंगलवार) रिलीज हो गया है. शेयर्ड वीडियो में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच विचारधाराओं की युद्ध को दिखाया गया है. बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी को दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

बता दें कि इस वीडियो की शुरुआत में नाथूराम गोडसे कहते हैं कि वह हमेशा गांधी को मारना चाहते थे और अगर उसे मौका मिला तो वह उसे मार डालेगा, जिस पर गांधी कहते हैं कि एक गोली केवल एक व्यक्ति को मार सकती है, उनके द्वारा प्रचारित विचारों को नहीं...क्योंकि वे जाने के बाद भी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहते हैं. इसके बाद गांधी पूछते हैं कि गोडसे को किस तरह का युद्ध लगता है कि वह उनके खिलाफ लड़ रहा है, जिस पर गोडसे कहते हैं कि यह विचारधाराओं का युद्ध है.

जवाब देते हुए गांधी कहते हैं कि एक वैचारिक युद्ध लड़ने के लिए किसी को हथियारों की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन वैचारिक युद्ध के रूप में विचार विचारधाराओं की ताकत का परीक्षण करते हैं. वीडियो में भारत की आजादी के बाद के युग की कई झलकियां हैं, जब भारत के नए संप्रभु देश को विभाजन और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दंगों के बाद उथल-पुथल में डाल दिया गया था.

फिल्म में संगीत ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने दिया है. वहीं, महात्मा गांधी की भूमिका दीपक अंतानी ने निभाई है, जबकि चिन्मय मंडलेकर फिल्म में नाथूराम गोडसे की भूमिका निभाते नजर आएंगे. असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी द्वारा लिखित 'गांधी गोडसे एक युद्ध' राजकुमार संतोषी की 9 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है. 'गांधी गोडसे एक युद्ध' 26 जनवरी, 2023 को भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death Case: लाइन में खड़ी हैं कई तुनिशा...जानिए ऐसा क्यों बोले मुकेश खन्ना

मुंबई: निर्देशक राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का मोशन पोस्टर (Gandhi Godse Ek Yuddh Motion poster) आज (मंगलवार) रिलीज हो गया है. शेयर्ड वीडियो में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच विचारधाराओं की युद्ध को दिखाया गया है. बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी को दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

बता दें कि इस वीडियो की शुरुआत में नाथूराम गोडसे कहते हैं कि वह हमेशा गांधी को मारना चाहते थे और अगर उसे मौका मिला तो वह उसे मार डालेगा, जिस पर गांधी कहते हैं कि एक गोली केवल एक व्यक्ति को मार सकती है, उनके द्वारा प्रचारित विचारों को नहीं...क्योंकि वे जाने के बाद भी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहते हैं. इसके बाद गांधी पूछते हैं कि गोडसे को किस तरह का युद्ध लगता है कि वह उनके खिलाफ लड़ रहा है, जिस पर गोडसे कहते हैं कि यह विचारधाराओं का युद्ध है.

जवाब देते हुए गांधी कहते हैं कि एक वैचारिक युद्ध लड़ने के लिए किसी को हथियारों की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन वैचारिक युद्ध के रूप में विचार विचारधाराओं की ताकत का परीक्षण करते हैं. वीडियो में भारत की आजादी के बाद के युग की कई झलकियां हैं, जब भारत के नए संप्रभु देश को विभाजन और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दंगों के बाद उथल-पुथल में डाल दिया गया था.

फिल्म में संगीत ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने दिया है. वहीं, महात्मा गांधी की भूमिका दीपक अंतानी ने निभाई है, जबकि चिन्मय मंडलेकर फिल्म में नाथूराम गोडसे की भूमिका निभाते नजर आएंगे. असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी द्वारा लिखित 'गांधी गोडसे एक युद्ध' राजकुमार संतोषी की 9 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है. 'गांधी गोडसे एक युद्ध' 26 जनवरी, 2023 को भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death Case: लाइन में खड़ी हैं कई तुनिशा...जानिए ऐसा क्यों बोले मुकेश खन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.