ETV Bharat / entertainment

WATCH : अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई में सुहाना खान ने ब्लू तो खुशी कपूर ने पिंक साड़ी में हुस्न से लूटी महफिल - Anurag Kashyap Daughter

WATCH : डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की सगाई में सुहाना खान से लेकर पलक तिवारी समेत इन बॉलीवुड बालाओं ने गिराई अपनी हुस्न से बिजली. देखें वीडियो.

Anurag Kashyap Daughter engagement
अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई वीडियो
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 10:04 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यम ने बीती रात (3 अगस्त) अपनी बेटी आलिया कश्यप की सगाई उनके विदेशी बॉयफ्रेंड शेन संग की. आलिया और शेन की सगाई में रातभर सितारों का मेला लगा रहा. आलिया ने अपनी सारी ग्लैमरस सहेलियों को बुलाया. इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और पलक तिवारी भी शामिल थी.

वहीं, आलिया की शादी में उनकी सौतेली मां और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी अपनी बेटी और बॉयफ्रेंड संग पहुंची थी. इधर, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी भी आलिया कश्यप की सगाई में फुल ऑफ हॉट एंड ग्लैमरस लुक में पहुंची थी. वहीं, खुशी कपूर को पिंक तो वहीं, सुहाना खान ब्लू साड़ी में हॉट हसीना से कम नहीं लग रही थीं.

इस सगाई में सुहाना खान ने झक ब्लू रंग की साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ और मैचिंग का हैंडपर्स लिया हुआ था. सुहाना खान का मेकअप शार्प था, जिसे सुहाना खान ने बिंदी और पिंक लिपस्टिक से खूबसूरत बनाया. वहीं, सुहाना खान ने आंखों में हल्का काजल भी लगाय हुआ था. इसी के साथ सुहाना खान के हाथ में कंगन भी दिखे.

इधर सुहाना खान की सहेली खुशी कपूर पिंक लुक में पहुंची थीं. खुशी ने गोल्डन ब्लाउज पर पिंक रंग की मिरर वर्क साड़ी पहनी हुई थी और हाथ में गोल्डन कंट्रास्ट का चेन हैंगिंग बैग कैरी किया हुआ था. वहीं, खुशी ने गले में डिसेंट नेकपीस भी डाला हुआ था. खुशी और सुहाना दोनों ने ही बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

बता दें, अनुराग कश्यप बहुत जल्द अपनी बेटी की शादी भी करने वाले हैं, जिसमें कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : पलक तिवारी संग इब्राहिम अली खान की खूब जमी केमिस्ट्री, अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई में छाया रूमर्ड कपल

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यम ने बीती रात (3 अगस्त) अपनी बेटी आलिया कश्यप की सगाई उनके विदेशी बॉयफ्रेंड शेन संग की. आलिया और शेन की सगाई में रातभर सितारों का मेला लगा रहा. आलिया ने अपनी सारी ग्लैमरस सहेलियों को बुलाया. इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और पलक तिवारी भी शामिल थी.

वहीं, आलिया की शादी में उनकी सौतेली मां और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी अपनी बेटी और बॉयफ्रेंड संग पहुंची थी. इधर, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी भी आलिया कश्यप की सगाई में फुल ऑफ हॉट एंड ग्लैमरस लुक में पहुंची थी. वहीं, खुशी कपूर को पिंक तो वहीं, सुहाना खान ब्लू साड़ी में हॉट हसीना से कम नहीं लग रही थीं.

इस सगाई में सुहाना खान ने झक ब्लू रंग की साड़ी में स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया हुआ और मैचिंग का हैंडपर्स लिया हुआ था. सुहाना खान का मेकअप शार्प था, जिसे सुहाना खान ने बिंदी और पिंक लिपस्टिक से खूबसूरत बनाया. वहीं, सुहाना खान ने आंखों में हल्का काजल भी लगाय हुआ था. इसी के साथ सुहाना खान के हाथ में कंगन भी दिखे.

इधर सुहाना खान की सहेली खुशी कपूर पिंक लुक में पहुंची थीं. खुशी ने गोल्डन ब्लाउज पर पिंक रंग की मिरर वर्क साड़ी पहनी हुई थी और हाथ में गोल्डन कंट्रास्ट का चेन हैंगिंग बैग कैरी किया हुआ था. वहीं, खुशी ने गले में डिसेंट नेकपीस भी डाला हुआ था. खुशी और सुहाना दोनों ने ही बालों को खुला छोड़ा हुआ था.

बता दें, अनुराग कश्यप बहुत जल्द अपनी बेटी की शादी भी करने वाले हैं, जिसमें कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : पलक तिवारी संग इब्राहिम अली खान की खूब जमी केमिस्ट्री, अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई में छाया रूमर्ड कपल
Last Updated : Aug 4, 2023, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.