मुंबई: न्यू मॉम और फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस बिपाशा बसु अक्सर अपनी लाडली का बिना चेहरा दिखाए झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी नन्हीं लाडली की खूबसूरती को बेहद पसंद करते हैं. इसी क्रम में बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर अपनी लाडली की एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है, जिसमें वह देवी के साथ खेलती नजर आ रही हैं. बता दें कि शेयर्ड लेटेस्ट वीडियो में बिपाशा बसु नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें देवी का पैर नजर आ रहा है और वह अपनी मां की फेस पर हाथ से खेलती नजर आ रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बिपाशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा मेरी देवी के साथ अंतहीन बातचीत पापा ने कैमरे में अनमोल पल कैद किए. इसके साथ ही बिपाशा ने हैशटैग के साथ बेटी का प्यार, आनंद, मम्मा लव और न्यू मॉम भी लिखा. बिपाशा ने जैसे ही अपनी और बेटी के लाड़ की वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम मशहूर हस्तियों ने झमाझम खूबसूरत कमेंट्स की बरसात कर दी.
शिल्पा शेट्टी की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने ढेर सारे रेड हार्ट सेदेकर देवी पर प्यार लुटाया. वहीं, आरती सिंह ने लिखा अव. मशहूर हस्तियों के साथ ही फैंस ने भी खूबसूरत कमेंट्स कर कुछ ही समय में कमेंट बॉक्स को खूबसूरत कमेंट्स से भर दिया. एक फैन ने लिखा कितना प्यारा वीडियो है. एक अन्य ने लिखा हाउ क्यूट. दूसरे ने लिखा नाइस दीदी. गौरतलब है कि करण सिंह और बिपाशा की लाडली देवी फरवरी में ही तीन माह की हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु ने हाल ही में शेयर किया था.
यह भी पढ़ें: Bipasha Basu Baby : 3 महीने की हुई बिपाशा-करण की लाडली, एक्ट्रेस ने शेयर कीं बेटी से लाड लड़ाने की तस्वीरें