ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17: विक्की-अंकिता की हुई लड़ाई तो वहीं मुनव्वर के इस बात को लेकर छलके आंसू, बिग-बॉस के घर का बिगड़ा माहौल - अंकिता विक्की फाइट इन बिग बॉस 17

Bigg Boss 17 Update: 'वीकेंड का वार' में होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान के खुलासों के बाद कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का अपकमिंग एपिसोड कंटेस्टेंट्स की लाइफ के सीक्रेट्स को बाहर लाएगा.

Bigg Boss 17
बिग बॉस 17
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 7:20 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 17' में इस बार अलग-अलग फील्ड से कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है, वहीं शो स्ट्रीम होने के बाद से ही यह फैक्ट दिन पर दिन साफ होता जाता है कि कुछ भी वैसा नहीं है, जैसा दिखता है. एक ओर पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच तीखी बहस होती नजर आई, अंकिता ने अटेंशन और टाइम न देने पर पति विक्की से शिकायत की, इस पर विक्की ने कहा कि वह उनके आगे-पीछे नहीं घूम सकते, वह यहां नाक कटाने नहीं आए हैं.

मन्नारा को मिली अल्टरनेट करियर चॉइस
विक्की-अंकिता के बीच हुई अनबन उनके रिश्ते को खटास की ओर ले जाती है. घर में कई कंटेस्टेंट्स भी खुद की तलाश में आगे बढ़ रहे हैं. एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को एक बेहतरीन अल्टरनेट करियर मिल गया है. घर के माहौल से इंस्पायर होकर, वह रैप करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनका साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फारूकी दे रहे हैं.

मुनव्वर फारुकी हुए इमोशनल
इन सबके अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल होते दिखे, वीडियो में वह नील भट्ट के साथ बैठे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चे को कितना याद करते थे, अब अपने बच्चे को पाकर वह कितनी राहत महसूस कर रहे हैं. मुनव्वर कहते हैं, मेरा बेटा है 5 साल का. जब से वो मेरे पास आया है, इन तीन चार महीनों में मैं उससे बहुत कनेक्ट हो गया हूं, मुझे उसकी बहुत याद आ रही है.

'बिग बॉस 17' के घर में जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फ़िरोज़ा खान, सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा बतौर कंटेस्टेंट है. यह शो कलर्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'बिग बॉस 17' में इस बार अलग-अलग फील्ड से कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है, वहीं शो स्ट्रीम होने के बाद से ही यह फैक्ट दिन पर दिन साफ होता जाता है कि कुछ भी वैसा नहीं है, जैसा दिखता है. एक ओर पावर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच तीखी बहस होती नजर आई, अंकिता ने अटेंशन और टाइम न देने पर पति विक्की से शिकायत की, इस पर विक्की ने कहा कि वह उनके आगे-पीछे नहीं घूम सकते, वह यहां नाक कटाने नहीं आए हैं.

मन्नारा को मिली अल्टरनेट करियर चॉइस
विक्की-अंकिता के बीच हुई अनबन उनके रिश्ते को खटास की ओर ले जाती है. घर में कई कंटेस्टेंट्स भी खुद की तलाश में आगे बढ़ रहे हैं. एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को एक बेहतरीन अल्टरनेट करियर मिल गया है. घर के माहौल से इंस्पायर होकर, वह रैप करती नजर आ रही हैं, जिसमें उनका साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फारूकी दे रहे हैं.

मुनव्वर फारुकी हुए इमोशनल
इन सबके अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने बेटे के बारे में बात करते हुए इमोशनल होते दिखे, वीडियो में वह नील भट्ट के साथ बैठे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चे को कितना याद करते थे, अब अपने बच्चे को पाकर वह कितनी राहत महसूस कर रहे हैं. मुनव्वर कहते हैं, मेरा बेटा है 5 साल का. जब से वो मेरे पास आया है, इन तीन चार महीनों में मैं उससे बहुत कनेक्ट हो गया हूं, मुझे उसकी बहुत याद आ रही है.

'बिग बॉस 17' के घर में जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फ़िरोज़ा खान, सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा बतौर कंटेस्टेंट है. यह शो कलर्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.