ETV Bharat / entertainment

Avatar 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर चला 'अवतार-2' का जादू, लेकिन नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड

Avatar 2 Box Office Collection Day 1: 'अवतार 2' ने भले ही अपने ओपनिंग डे पर मोटा कलेक्शन किया है, लेकिन वह हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' और साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ-2' का यह रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है.

Avatar 2 Box Office Collection
Avatar 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर चला 'अवतार-2' का जादू, लेकिन नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 5:04 PM IST

हैदराबाद : हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' बीती 16 दिसंबर से भारत में रिलीज हो चुकी है. भारतीय दर्शकों में फिल्म को लेकर खास क्रेज है. ऐसे में ओपनिंग डे पर फिल्म 'अवतार-2' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म पहले दिन ही सिनेमाघरों में छा गई है, लेकिन फिल्म से जो रिकॉर्डतोड़ उम्मीद की जा रही थी, उस पर यह खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म 'अवतार-2' हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' और साउथ सिनेमा की मेगाब्लॉक्टर फिल्म केजीएफ-2 के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है. आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर 'अवतार-2' ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये का कलेक्शन किया और साथ ही जानेंगे कि 'एवेंजर्स एंडगेम' और 'केजीएफ-2' की ओपनिंग डे कमाई से कितना पीछे रह गई फिल्म?

दर्शकों ने किया 13 साल इंतजार

दर्शकों को 'अवतार' (2009) के सीक्वल के लिए 13 साल का इंतजार करना पड़ा. भारत में 'अवतार-2' देशभर की 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसके रोजाना 17 हजार शोज चलने वाले हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी बड़ा इजाफा हुआ है. अब 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर तकरीबन 41 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 टिकट बिकी हैं.

नई तोड़ पाई 'केजीएफ-2 और 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड

'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का लंबा इंतजार और भारत में फिल्म को लेकर क्रेज से पता चल रहा था कि फिल्म 'अवतार-2' ओपनिंग डे पर भारत में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मार्वल स्टूडियो की हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड धराशयी कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बता दें, 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारत में ओपनिंग डे पर 53 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ-2' ने बॉक्स ऑफिस पर इस साल ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपये बटोरे थे.

इन हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

'अवतार -2' भले ही ओपनिंग डे पर 'एवेंजर्स एंडगेम' की कमाई का रिकॉर्ड ना तोड़ पाई हो, लेकिन साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन- नो वे होम', 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वार' (2018), और इस साल रिलीज हुई दिग्गज डायेक्टर स्कॉट डेरेक्शन की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' को ओपनिंग डे की कमाई में जरूर पछाड़ दिया है.

भारत में बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्में

एवेंजर्स एंडगेम (53.10 करोड़)

अवतार: द वे ऑफ वाटर (41 करोड़)

स्पाइडर मैन- नो वे होम (32.67 करोड़)

एवेंजर्स इन्फिनिटी वार (31.30 करोड़)

डॉक्टर स्ट्रेंज (27.50 करोड़)

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म 'अवतार-2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

भारत के दक्षिण राज्यों में छाई फिल्म

'अवतार-2' ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई दक्षिण राज्यों में की है. साउथ राज्यों मे 'अवतार-2' की कमाई 22 करोड़ रुपये आंकी गई है, इसमें आंध्रप्रदेश में 9 करोड़, कर्नाटका में 5 करोड़, तमिलनाडु में 5 करोड़, केरला में 3 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. यानी कुल मिलाकर​ फिल्म ने भारत में ही 41 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.

थम गई 'दृश्यम 2' की कमाई

बीती 18 नवंबर से भारतीय सिनेमाघरों पर राज कर रही अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में एक महीने बाद रिलीज हुई 'अवतार-2' की वजह से 'दृश्यम 2' की कमाई पर ब्रेक लग गया है. यह अनुमान सही साबित हुआ कि 'अवतार-2' के आते ही 'दृश्यम 2' की कमाई का करोड़ का आंकड़ा लाखों पर आकर सिमट जाएगा. बता दें, 14 दिसंबर को 'दृश्यम 2' ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, 'अवतार-2' रिलीज होते ही फिल्म 29वें दिन 70 लाख रुपये पर सिमट गई. अब इस फिल्म का 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना मुश्किल लग रहा है.

वीकेंड पर आएगा 'अवतार-2' की कमाई में उछाल

तकरीबन 2000 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई फिल्म 'अवतार-2' का ओपनिंग डे भले ही कमजोर रह गया हो, लेकिन शनिवार (17 दिसंबर) और रविवार (18 दिसंबर) को फिल्म अपने ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा बटोर सकती है. वीकेंड पर ज्यादातर लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए जा सकते हैं. फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड यह फिल्म 400 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर सकती है.

ये भी पढे़ं : मंगल ग्रह का तो पता नहीं लेकिन अनदेखी दुनिया की सैर जरूर कराएगी 'अवतार-2', इन वजहों से देखें

हैदराबाद : हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' बीती 16 दिसंबर से भारत में रिलीज हो चुकी है. भारतीय दर्शकों में फिल्म को लेकर खास क्रेज है. ऐसे में ओपनिंग डे पर फिल्म 'अवतार-2' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म पहले दिन ही सिनेमाघरों में छा गई है, लेकिन फिल्म से जो रिकॉर्डतोड़ उम्मीद की जा रही थी, उस पर यह खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म 'अवतार-2' हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' और साउथ सिनेमा की मेगाब्लॉक्टर फिल्म केजीएफ-2 के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है. आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर 'अवतार-2' ने बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये का कलेक्शन किया और साथ ही जानेंगे कि 'एवेंजर्स एंडगेम' और 'केजीएफ-2' की ओपनिंग डे कमाई से कितना पीछे रह गई फिल्म?

दर्शकों ने किया 13 साल इंतजार

दर्शकों को 'अवतार' (2009) के सीक्वल के लिए 13 साल का इंतजार करना पड़ा. भारत में 'अवतार-2' देशभर की 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिसके रोजाना 17 हजार शोज चलने वाले हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी बड़ा इजाफा हुआ है. अब 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर तकरीबन 41 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 टिकट बिकी हैं.

नई तोड़ पाई 'केजीएफ-2 और 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड

'अवतार: द वे ऑफ वाटर' का लंबा इंतजार और भारत में फिल्म को लेकर क्रेज से पता चल रहा था कि फिल्म 'अवतार-2' ओपनिंग डे पर भारत में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली मार्वल स्टूडियो की हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' का रिकॉर्ड धराशयी कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बता दें, 'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारत में ओपनिंग डे पर 53 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ-2' ने बॉक्स ऑफिस पर इस साल ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपये बटोरे थे.

इन हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

'अवतार -2' भले ही ओपनिंग डे पर 'एवेंजर्स एंडगेम' की कमाई का रिकॉर्ड ना तोड़ पाई हो, लेकिन साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन- नो वे होम', 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वार' (2018), और इस साल रिलीज हुई दिग्गज डायेक्टर स्कॉट डेरेक्शन की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' को ओपनिंग डे की कमाई में जरूर पछाड़ दिया है.

भारत में बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्में

एवेंजर्स एंडगेम (53.10 करोड़)

अवतार: द वे ऑफ वाटर (41 करोड़)

स्पाइडर मैन- नो वे होम (32.67 करोड़)

एवेंजर्स इन्फिनिटी वार (31.30 करोड़)

डॉक्टर स्ट्रेंज (27.50 करोड़)

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म 'अवतार-2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

भारत के दक्षिण राज्यों में छाई फिल्म

'अवतार-2' ने भारत में सबसे ज्यादा कमाई दक्षिण राज्यों में की है. साउथ राज्यों मे 'अवतार-2' की कमाई 22 करोड़ रुपये आंकी गई है, इसमें आंध्रप्रदेश में 9 करोड़, कर्नाटका में 5 करोड़, तमिलनाडु में 5 करोड़, केरला में 3 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. यानी कुल मिलाकर​ फिल्म ने भारत में ही 41 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.

थम गई 'दृश्यम 2' की कमाई

बीती 18 नवंबर से भारतीय सिनेमाघरों पर राज कर रही अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में एक महीने बाद रिलीज हुई 'अवतार-2' की वजह से 'दृश्यम 2' की कमाई पर ब्रेक लग गया है. यह अनुमान सही साबित हुआ कि 'अवतार-2' के आते ही 'दृश्यम 2' की कमाई का करोड़ का आंकड़ा लाखों पर आकर सिमट जाएगा. बता दें, 14 दिसंबर को 'दृश्यम 2' ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, 'अवतार-2' रिलीज होते ही फिल्म 29वें दिन 70 लाख रुपये पर सिमट गई. अब इस फिल्म का 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना मुश्किल लग रहा है.

वीकेंड पर आएगा 'अवतार-2' की कमाई में उछाल

तकरीबन 2000 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई फिल्म 'अवतार-2' का ओपनिंग डे भले ही कमजोर रह गया हो, लेकिन शनिवार (17 दिसंबर) और रविवार (18 दिसंबर) को फिल्म अपने ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा बटोर सकती है. वीकेंड पर ज्यादातर लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए जा सकते हैं. फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड यह फिल्म 400 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर सकती है.

ये भी पढे़ं : मंगल ग्रह का तो पता नहीं लेकिन अनदेखी दुनिया की सैर जरूर कराएगी 'अवतार-2', इन वजहों से देखें

Last Updated : Dec 17, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.