हैदराबाद : क्रिकेट और मनोरंजन की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी वर्ल्डवाइड फेमस है. इस स्टार जोड़ी के फैन फॉलोइंग की तो बात ही मत पूछो. खैर, विराट-अनुष्का के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, विराट-अनुष्का ने आलीशान फार्महाउस के लिए अलीबाग में (दक्षिणी मुंबई) जमीन खरीदी है. मीडिया की मानें तो इसकी कीमत 19 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट-अनुष्का ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इस करोड़ों की प्रॉपर्टी की डील की है. बताया जा रहा है कि विराट-अनुष्का ने अलीबाग के जिराड गांव में फार्महाउस के लिए 8 एकड़ जमीन ली है. कपल ने इस जमीन के लिए 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस डील के लिए कपल ने सरकार को 1 करोड़ 15 लाख का डिपोजिट भी जमा कराया है.
विराट के भाई ने की डील
बता दें, विराट कोहली इन दिनों दुबई में एशिया कप में खेल रहे हैं. यहां, विराट के भाई विकास कोहली ने इस डील को हैंडल किया है. इस डील की सभी ट्रांजेक्शन विकास ने ही की है. बता दें, इस डील को कराने वाली कंपनी का नाम हैबिटैट्स रियल एस्टेट है.
6 महीने से चल रही थी बात
बता दें, विराट-अनुष्का ने आज से 6 महीने पहले इस जगह का मुआयना किया था. लेकिन, विराट अपने बिजी शेड्यूल की वजह से डील को समय नहीं दे पाए. बता दें, अलीबाग दक्षिण मुंबई का हाई प्रोफाइल एरिया है. यहां दिग्गज एक्टर्स और क्रिकेटर्स के फार्महाउस हैं. आखिर में आपको बता दें, इस डील पर अभी तक विराट-अनुष्का का कोई ऑफिशियली बयान नहीं आया है.
ये भी पढे़ं : बिपाशा बसु ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, अब ब्लैक नेट कॉस्ट्यूम में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप