मुंबई : 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को एक शानदार गिफ्ट किया है. जी हां! अमिताभ ने मुंबई स्थित प्रतीक्षा बंगला को अपनी लाडली के नाम कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अपना मुंबई वाला बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी को गिफ्ट कर दिया है, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये हैं. जानकारी के अनुसार बच्चन फैमिली ने इस काम के लिए 50.65 लाख रुपये का ज्वाइंट स्टांप शुल्क खर्च किया है.
आगे बता दें कि अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा 16,840 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हआ है. जानकारी के अनुसार बंगले का आधिकारिक दस्तावेजी करण 8 नवंबर, 2023 को किया गया था. वर्तमान आवास नियमों और दिशा निर्देशों के अनुसार आवासीय संपत्तियों को मालिकों से उनके सही कानूनी उत्तराधिकारियों को हस्तांतरित करने के लिए प्रति कार्य 1% मेट्रो उपकर के साथ-साथ 200 की मामूली स्टांप ड्यूटी की आवश्यकता होती है.
इस बीच अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ ब्रम्हास्त्र के अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर 'गणपथ' में कैमियो रोल प्ले करते नजर आए थे. हाल ही में वह थलाइवर रजनीकांत के साथ थलाइवर 170 का पहला शेड्यूल भी पूरा किए हैं. टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ फहद फासिल, रितिका सिंह, मंजू वारियर, दुशारा विजयन और राणा दग्गुबाती भी अहम रोल में हैं. इसके साथ ही उनकी झोली में कल्कि भी है.