मुंबई: पूर्व अभिनेत्री और उद्यमी आशका गोराडिया ने रविवार को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की. आशका गोराडिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो फॉर्मेट का एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है. एक्ट्रेस ने जैसे ही पोस्ट शेयर कर खुशखबरी दी, फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने बधाई संदेशों के साथ ही हार्ट इमोटिकॉन्स से उनकी पोस्ट को भर दिया. इसके साथ ही फैंस ने भी पोस्ट पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि आशका गोराडिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि वह और उनके पति ब्रेंट गोबले इस साल नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. आशका ने वीडियो पोस्ट में कैप्शन दिया, 'इस मदर्स डे पर, यह और भी खास हो जाता है! हमारे परिवार में इस नवंबर तक एक सदस्य और बढ़ जाएगा.' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा पेरेंट्स टूबी, इस प्यार भरे वीडियो के लिए धन्यवाद.
उन्होंने लिखा कि 'सोचा था कि हम अभी तक की अपनी सबसे बड़ी यात्रा शुरू कर रहे हैं!' बेबी बीच रास्ते में है! आशका और ब्रेंट गोबले ने साल 2017 में शादी की थी. आशका 'बिग बॉस 6' का हिस्सा भी रही हैं. आशका के एक्टिंग करियरपर नजर डालें तो वह 'कुसुम', 'लागी तुझसे लगन', 'बाल वीर', 'डायन' और 'नागिन' जैसे फेमस टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. साल 2021 में आशका ने अभिनय से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की और अपना मेकअप ब्रांड रेनी बनाया. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. (आईएएनएस इनपुट)
यह भी पढ़ें: 'धूम' फेम रिमी सेन को लगा करोड़ों का चूना, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया केस