गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने ईटीवी भारत से शुक्रवार को खास बातचीत में कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम की सुनामी चल रही है. 23 मई को जब चुनाव परिणाम आएगा तो सभी विरोधी दल के लोग अपना सिर पीटेंगे, पागल हो जाएंगे और पागलखाना चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बसपा-सपा के बेमेल गठबंधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में बड़ा कन्फ्यूजन है. यही वजह है कि नेता जी मुलायम सिंह यादव को संसद में खुद कहने को मजबूर होना पड़ा कि मोदी जी आप फिर पीएम बनकर आइये.
रवि किशन ने ईटीवी भारत के दर्शकों को प्रणाम किया और यह माना कि उनकी पहचान में ईटीवी का बड़ा योगदान है. फिलहाल गोरखपुर में रवि किशन अपने कई फेमस डॉयलॉग से युवाओं में छा गए हैं, लेकिन जब राजनीतिक जमीन पर छाने की बात आई तो उन्होंने कहा कि सब कुछ बाबा गोरखनाथ और योगी-मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि वह चुनावी आगाज कैसे करेंगे यह संगठन तय करेगा. उन्होंने कहा कि वह जैसे ही गोरखपुर पहुंचे लोगों का ऐसा अपार जनसमर्थन मिला कि उत्साह ही बढ़ गया.
उन्होंने कहा कि लोगों में उप चुनाव के हार का रोष साफ दिखाई दे रहा है और समर्थन ऐसा कि चुनाव आज हो जाये, तो गोरखपुर की सीट रिकॉर्ड मतों से जीती जाएगी. रवि किशन ने कहा कि वह गोरखपुर में ही चुनाव जीतकर रहने वाले हैं, विरोधी दुष्प्रचार छोड़ दें.