आगरा : जनपद में एक युवकी का हौसला देखते बना. युवती की आज ही कुछ देर बाद शादी होनी थी, लेकिन अपनी शादी की चिंता छोड़ युवती वोट डालने पहुंच गई. जब वह वोट डालने के लिए निकली तब घर में हल्दी की रस्म चल रही थी. जिसे रोककर वह वोट डालने पहुंची.
सिकन्दरा थाना क्षेत्र के गैलाना में पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को हाथ में कंगन बांधे, मेहंदी लगाए और चेहरे पर हल्दी लगाए हुए एक युवती पहुंची. यह युवती थी यूपी पुलिस में दरोगा राजेन्द्र की बेटी रश्मि सिंह थी. जिसकी आज ही शादी होनी है.
ईटीवी की टीम जब उनके घर पहुंची तो परिवार के साथ हल्दी की रस्म मनाई जा रही थी. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि वोट तो देना ही था और पहले से सोच रखा था. इसलिए वोट डालने गई. वहीं मुद्दों को लेकर रश्मि का कहना है कि महिलाओ के विकास के नाम पर वोट दिया है. मां ने रोका था पर फिर मां साथ लेकर गई.