बिजनौर : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे सच बुलवाना असंभव है. सिद्धू ने कहा कि जिस तरीके से मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना असंभव है ठीक उसी तरह से पीएम मोदी से सच बुलवाना असंभव है.
- अफजलगढ़ क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव बात है.
- उन्होंने कहा कि काहे का चौकीदार है पूरे देश में हाहाकार है. सिद्धू ने पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बात करोड़ों की, दुकान पकड़ो की और संगत भगाड़ों की. इस दौरान सिद्धू ने रैली में लोगों से पीएम के खिलाफ के नारे भी लगवाए.
- वह मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के लिए जनता से वोट की अपील करने आए थे.
सभा के दौरान सिद्धू ने जनसभा में मौजूद जनता की राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात कराई.राहुल गांधी से फोन पर बात कराने के बाद सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मोदी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन. आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मिमिकरी करके के लोगों की खूब सारी तालियां भी सिद्धू ने बटोरी.